Invalid slider ID or alias.

दौसा-भारत स्काउट गाइड की रेंजर टीम ने कहा स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमन।

वीरधरा न्यूज।लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।


लालसोट।राजेश पायलट कॉलेज, कन्या महाविद्यालय में स्टॉप वायलेंस कार्यशाला आयोजित।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट के रोवर कमिश्नर डॉ केएल मीना एवम् रेंजर कमिश्नर डॉ सुभाष पहाड़िया के द्वारा स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमन कार्यशाला आयोजित की गई। राजेश पायलट पीजी कॉलेज में कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रोफेसर प्रिया भारती शर्मा, रेंजर लीडर प्रोफेसर साक्षी मीना के नेतृत्व में सभी रेंजर ने महाविधालय की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने एवम् आत्मविश्वास जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविधालय में रेंजर लीडर प्रोफेसर अनुराधा शर्मा, प्रोफेसर रामसिंह नाथावत, प्रोफेसर हरिसिंह मीना,प्रोफेसर रामखिलाडी मीना के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजित की गई ।

स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट टीम

राजेश पायलट कॉलेज से प्रोफेसर प्रिया भारती शर्मा, प्रोफेसर साक्षी मीना, कन्या महाविधालय से प्रोफेसर अनुराधा शर्मा, मूलचंद मीना टीटी कॉलेज से श्वेता जैन के साथ रेंजर शिवानी सैनी, अदिति शर्मा, खुशी शर्मा, अक्षिमा जैन, ज्योति सैनी, खुशी उपाध्याय, कृष्णा कंवर, नंदनी रछोया की टीम ने प्रभारी गाइड कमिश्नर अंजना त्यागी के निर्देशानुसार अभी तक वर्ष 2023 में 21 कार्यशाला आयोजित कर चुकी हैं।

Don`t copy text!