Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ स्पिक मैके इकाई के तत्वधान में मण्डफिया नवोदय विद्यालय में आयोजित होगा गायन कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सोसाइटी फॉर द प्रमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंग्स यूथ तथा नवोदय विद्यालय समिति गौतम बुध नगर के संयुक्त तत्वाधान में स्पिक मैके के गायन कार्यक्रम सात जिलों के आठ विद्यालयों में आयोजित हो रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने बताया की चित्तौड़गढ़ इकाई के तत्वधान में आठ कार्यक्रम विभिन्न नवोदय विद्यालयो में आयोजित किये जा रहे हैं। मावली, राजसमंद, बांसवाड़ा के दो विद्यालय, डूंगरपुर, बसेड़ा छोटी सादड़ी, मंडपिया चित्तौड़गढ़ व हूरडा भीलवाड़ा में आयोजित होंगे।
गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रसिद्ध गायक उस्ताद जिया फरीदुद्दीन डागर, उस्ताद मोइनुद्दीन डागर से रूद्र वीना सीखी, ध्रुपद गायक अफजल हुसैन ने देश भर के कई प्रसिद्ध समारोहों में अपनी छाप छोड़ी है। कई वर्षों से स्पिक मैके से जुड़े हुए हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले के स्पिक मैके चेयरपर्सन गोविंद लाल गदिया ने बताया कि आर्टिस्ट अफजल हुसैन के साथ तानपूरा पर मोहित यादव व पखावज पर अंकित पारीक साथ दे रहे है।
इसी क्रम में 15 दिसम्बर को मण्डपिया सांवरिया जी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 15 दिसम्बर को गायन कार्यक्रम रहेगा।

Don`t copy text!