वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गई।
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का अंतिम स्तर तक प्रचार-प्रसार कर सेचुरेशन मोड में प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पंहुचाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का गेप एनालिसिस किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ मनोज पुरोहित ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं सम्मिलित रहेगी। कैम्पों में एनसीडी की स्क्रीनिंग एवं जांच, एनटीईपी कार्यक्रम के तहत टीबी संबंधी योजना की जानकारी, स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगें। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रो को बढ़ावा देने एवं आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर कार्यक्रम संबधित गतिविधियां की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों के होंगे नाम परिवर्तन
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी बीसीएमओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिले में संचालित आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों के नाम परिवर्तन का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। अब आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का संशोधित नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर-आरोग्य परमं धनम् होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में आरसीएचओ डॉ पंकज सोनी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ मनोज पुरोहित, डीटीओ डॉ राकेश भटनागर, एडीसी रामकृष्ण सिंह, सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र खटीक, डीपीएम विनायक मेहता, यूपीएम अनिल शर्मा, डाटा मैनेजर खुशवन्त हिण्डोनिया सहित समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व बीपीएमयू सहित सुपरवाइजर मौजूद थे।