Invalid slider ID or alias.

राशमी-महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में लेब डे मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@श्रीआजाद मंसूरी।

पहुंचा।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन भीलवाडा में लैब डे मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने की मुख्य अतिथि उप प्रधानाचार्य ललित कुमार जैन कार्यक्रम के संयोजक दुर्गा कुमारी रेगर लैब असिस्टेंट ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता हुई तथा लैब सेफ्टी के बारे में छात्रों ने अपने विचार प्रकट किया लैब सेफ्टी में अनुष्का शर्मा, कृष्णा माली, कशिश बैरवा । तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा माली, द्वितीय प्रियंका कुमावत, तृतीय प्रांजल सुवालका। तथा पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम भावना सेन, द्वितीय ऐंजल और तृतीय हीना राव तथा मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम रोहित छिपा, द्वितीय आयुषी साहू और रेखा और तृतीय वंशिका और राजकुमार रहे। निर्णायक में कपिला कुमारी, रश्मि शर्मा, हेमलता शर्मा कमलेश कुमार वैष्णव का विशेष सहयोग रहा प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। अतः अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले। तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए उप प्रधानाचार्य ललित कुमार जैन ने ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल देते हुए ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता बताई जिससे छात्रों में कार्य के प्रति सजगता और अपने बुद्धि का विकास और कार्य में रुचि बने।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया।

Don`t copy text!