वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।अलख नयन आई हॉस्पिटल उदयपुर व जिला अन्धता निवारण समिति उदयपुर के आर्थिक सहयोग व प्रयत्नम् शोध एवं सेवा संस्था चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान मे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर घटियावली में आयोजित हुआ विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर।
प्रयत्नम संस्था के संस्थापक किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि जांच शिविर में 207 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें से 65 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए, लगभग 105 मरीजो के चश्मे के नंबर निःशुल्क निकाल गए। 38 मरीजों को संस्था द्वारा हाथों हाथ बस द्वारा ऑपरेशन हेतु उदयपुर स्थित अलख नयन आई हॉस्पिटल निःशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा गया। घटियावली ग्राम पंचायत में इस तरह का पहला नवाचार किया गया जिसकी ग्रामीणों में खूब चर्चा रही। अलख नयन मंदिर उदयपुर के डॉ राकेश प्रजापत, चित्तौड़गढ़ कोऑर्डिनेटर किशोर सिंह बिडघास, सुरेश जाट चिकित्सकीय सेवाएं दी।
प्रयत्नम् शोध एवं सेवा संस्था कि ओर से दिनेश सोमानी, पवन कुमार धाकड़, प्रहलाद राय सोमानी,अनिल धाकड़,विक्रम सिंह, मनोहर धाकड़, धनराज कुमावत, राकेश पुरी गोस्वामी, महेश सोमानी,ङाडम चंद जी धाकड़, राम सिंह,लक्की टेलर, कन्हैयालाल,दीपक कुमार सेन, मोती लाल सालवी सेवाए दी। बैठक व्यवस्था श्री शिव शक्ति टेंट हाउस के संचालक राकेश पुरी गोस्वामी द्वारा संस्था के सेवार्थ की गई। मंदिर परिसर के पुजारी कान्हा दास वैष्णव द्वारा शिविर समापन पश्चात सभी अतिथियों एवं संस्था के सदस्यों का ऊपरना पहना कर सम्मान किया गया।