Invalid slider ID or alias.

दौसा-लालसोट में हुआ SOF ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन (SOF) के साइंस ओलम्पियाड (NSO) तथा मैथ्स ओलम्पियाड (IMO) का आयोजन क्रियान्जा कॅरियर इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया।
संस्थान के निदेशक इंजी. राहुल खण्डेलवाल व इंजी. कपिल खण्डेलवाल ने बताया की साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ओलम्पियाड फाउंडेशन है, जिसका क्रियान्जा कॅरियर इंस्टिट्यूट आधिकारिक क्षेत्रीय सहयोगी है।
पिछले वर्ष संस्थान के कुल 40 विद्यार्थियों का विभिन्न ओलम्पियाड परीक्षाओं में चयन हुआ था। संस्थान के छात्र मयंक खंडेलवाल व राघव शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गणतंत्र दिवस पर होने वाले तहसील स्तर कार्यक्रम में लालसोट एसडीएम द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
संस्थान के निदेशकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतिष्ठित परीक्षाओ का आयोजन व उनकी तैयारी क्रियान्जा कॅरियर इंस्टिट्यूट द्वारा करवाई जाएगी।

Don`t copy text!