Invalid slider ID or alias.

जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ के चुनाव 8 को।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ के वर्ष 2024 के चुनाव 8 दिसम्बर को होंगे जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी एसपी सिंह राठौड एवं सहायक चुनाव अधिकारी ललित लड्ढा, सुमित गर्ग, अनुराग दाधीच ने बताया कि आज 6 दिसम्बर को नाम वापसी के पश्चात प्रकिया के तहत अध्यक्ष पद हेतु संजय मोड, सह-सचिव पद हेतु शुभम सुखवाल व कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रमोद कुमार दाधीच ने अपना नामांकन वापस लिया। उसके पश्चात अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। इस प्रकार संस्थान के चुनाव में अंतिम प्रत्याशीयों की सूची में अध्यक्ष पद हेतु भूपेन्द्र सिंह राठौड, शंकर पुरी गोस्वामी, उपध्यक्ष पद हेतु जगदीशचन्द्र जोशी, खुमान सिंह चावडा, रेखा कुमावत, सचिव पद हेतु भगवती लाल मेनारिया, लोकेन्द्र सिंह राणावत, मोहित सोनगरा, सह-सचिव पद हेतु लोकेश कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रईस पुस्तकालय प्रभारी सुनिल रजक, विरेन्द्र सिंह शक्तावत रहे। सह-सचिव पद एवं कोषाध्यचक्ष पद पर नाम वापसी के पश्चात एक-एक नाम ही शेष रहने से सह-सचिव पद पर लोकेश कुमार मीणा व कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद रईस निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। शेष रहे पदों पर 7 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पोस्टल बेलट से मतदान नवीन न्यायालय में ई लाईब्रेरी के पास कमरा नम्बर-39 में कराया जायेगा। संस्थान के वर्ष 2024 के चुनाव में 434 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं को अपने साथ बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किया जायेगा।

Don`t copy text!