Invalid slider ID or alias.

पीएम विद्या डीटीएच चैनल की राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए जिले के दो अध्यापकों का चयन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।

चितौड़गढ़। केन्द्रीय शैक्षिक तकनीकी संस्थान,नई दिल्ली के द्वारा पीएम विद्या डीटीएच टीवी चैनल के लिए क्वालिटी वीडियो कटेंन को लेकर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में जिले के दो अध्यापक अपनी भागीदारी करेंगे।
डाइट चितौड़गढ़ के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए राजस्थान राज्य से 6 शिक्षक भाग लेंगे जिसमे चितौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा ब्लॉक से दो अध्यापकों का चयन हुआ है। महात्मा गांधी राउमावि धनौरा के शिक्षक अभिषेक चौधरी एवं राउप्रावि सांड कारूंडा से शिक्षक जसवंत सिंह यादव इस कार्यशाला में जिले के साथ ही राज्य का भी प्रतिनिधित्व करेंगे।
डाइट सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष शैतान सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के तत्वाधान में उक्त प्रशिक्षित शिक्षक पीएम विद्या डीटीएच टीवी चैनल के लिए क्वालिटी वीडियो कटेंन को लेकर दक्ष प्रशिक्षक के रूप में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कार्य करेंगे।

Don`t copy text!