Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-भटेड़ा में 343 विद्यार्थियों को वितरित किए ऊनी वस्त्र, स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्रीदिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

शाहपुरा/बनेड़ा। क्षेत्र की घरटा पंचायत के राउप्रावि भटेड़ा में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राउप्रावि के कार्यवाहक संस्था प्रधान विजेंद्र कुमार एवं राप्रावि गुर्जर मोहल्ला के संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के राउप्रावि भटेड़ा, राप्रावि गुर्जर मोहल्ला भटेड़ा, एवं राप्रावि माता जी का खेड़ा के सभी कुल 343 छात्र-छात्राओं को भामाशाह आशीष तोतला द्वारा अपने स्वर्गीय पिता शंकर लाल तोतला की स्मृति में मंगलवार को ऊनी वस्त्र स्वेटर वितरित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयालाल तोतला रहे, जबकि अध्यक्षता ठाकुर राम सिंह राठौड़ ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में घेवर चंद बाफना रहे। समारोह को संबोधित करते हुए भामाशाह आशीष तोतला ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि दान देने से कभी धन घटता नहीं दान देने से हमेशा धन बढ़ता है। विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान विजेंद्र कुमार ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। व बच्चों को भी आगामी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। इस मौके पर भामाशाह आशीष तोतला के परिवारजन सरस्वती देवी मंजू देवी वर्षा देवी तोतला सहित गांव के भंवर सिंह राठौड़,हनुमान तेली, समंद खां देवीलाल बलाई लाड दरगड़ भंवर सिंह राठौड़ कंचन कंवर सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Don`t copy text!