Invalid slider ID or alias.

गंगरार में खुला मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल का सिटी सेंटर, घर के नजदीक मिलेगी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ। गंगरार मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल के आसपास के गांवों के ग्रामीणों को उनके नजदीक ही बेेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल प्रशासन ने गंगरार में बालाजी मंदिर के पास एक सिटी सेंटर खोला है। इस सेंटर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ मरीजों का इलाज करेंगे। मंगलवार को इस सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मेवाड़ यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो (डाॅ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि इस सेंटर की मद्द से ग्रामीणों को बेहतर डाॅक्टरों की टीम द्वारा उनके घर के नजदीक इलाज मिल सकेगा। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी दिनों में इस सेंटर पर ओर अधिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि इस सेंटर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. देबोश्री बागची चैहान सोमवार से शनिवार तक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सचिन शाक्य प्रत्येक गुरुवार और दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रिया नागर सोमवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। सेंटर पर आने वाले मरीजों को डाॅक्टर उचित सलाह के साथ रियायती दरों पर दवाईयां मिलेगी। इसके अलावा कुछ गंभीर बीमारियों के रोगियों को जांचों पर छूट भी दी जाएगी। मंगलवार को उपरोक्ट सभी डाॅक्टरों समेत एनेस्थेटिस्ट डाॅ. अरविंद सनाढ्य ने मरीजों को निःशुल्क उचित सलाह देकर दवाईयां वितरित की गई। बताया जा रहा है कि इस सेंटर के खुलने से बड़ी संख्या में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल के मार्केटिंग व ऐडमिनिस्ट्रेशन जनरल मैनेजर राजेंद्र राठौर, शांतिलाल, सपना शर्मा समेत अन्य हाॅस्पिटल स्टाफ का सहयोग रहा।

Don`t copy text!