वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री महेंद्र कुमावत
डेगाना (नागौर)।नए पुलिस उप अधीक्षक नंदलाल सैनी ने शनिवार को हरसौर, थाटा,भेरुन्दा सहित थांवला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बीट क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए अपराध की समीक्षा की। थांवला थानाधिकारी हीरालाल ने आरपीएस सैनी के समक्ष अपराध रजिस्टर पेश कर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने थाने निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्राइम रजिस्टर, कार्य वितरण रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को चेक किया। इसके साथ-साथ सम्पूर्ण थाना भवन का निरीक्षण करते हुए थाने की महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना कार्यालय, आगंतुक कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि महिला आगंतुकों को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनके द्वारा किये गये शिकायतों का यथा शीघ्र निस्तारण किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। महिला हेल्प डेस्क पर वुमेन पावर हेल्प लाइन, मिशन शक्ति आदि के बारे में जानकारी ली। बीट पुलिसिंग, बीट प्रहरी, सी प्लान, शस्त्र रजिस्टर की फीडिंग तथा ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, जनरल डायरी, केस डायरी के बारे में जानकारी ली।
चोरी की वारदात का जल्द करें खुलासा
हरसौर कस्बे में गत दिनों हुई चोरी की वारदातों के बाद प्रतिज्ञा लेते हुए पुलिस उप अधीक्षक सैनी यहां पहुंचे और ग्रामीणों से वारदात के बारे में जानकारी ली। समाजसेवी भरत सोनी ने चोरी की वारदातों को लेकर सैनी से शीघ्र खुलासे की मांग की। उप अधीक्षक सैनी ने मौके पर ही थानाधिकारी हीरालाल को प्रकरण का गहनता के साथ अध्ययन कर शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने थानाधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व में चोरी के प्रकरण में लिप्त अपराधियों की जानकारी लेकर उनकी धरपकड़ करे एवं लगातार क्षेत्र में गश्त कर आपराधिक गतिविधियो पर ध्यान रखें।
डीजीपी सोनी ने दिए जल्द चोरी के खुलासे के निर्देश-निर्देश
चोरी की वारदात को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार बीएल सोनी ने दूरभाष पर सैनी को जल्द चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एएसआई यासीन खां, रीडर शमीम खान, चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, कानि सरवन कुमार, बजरंगदास, संतराम मीना, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, शिवप्रकाश ओझा, कैलाश तापड़िया, शेषकरण सोनी, गौरीशंकर सांखला, भरत सोनी, विकास सोनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।