नागौर-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस और नागौर के पूर्व जिला कलेक्टर के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नागौर,रक्तकोष फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक नागौर और रामनामी महंत मुरली राम महाराज के परम सानिध्य में आयोजित रक्तदान और चिकित्सा शिविर में शहरवासियों ने काफी उत्साह दिखाया।रामपोल सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 61 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।आयोजन से जुड़े हुए मनीष सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस और नागौर के पूर्व जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन के उपलक्ष में रखा गया।शिविर की शुरुआत समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन,महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी,डॉक्टर राजेंद्र सोनी,डॉक्टर विनीत सोनी,डॉक्टर सुनीता आर्य,एचडीएफसी बैंक प्रभारी नवीन भाटी ने की।समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन ने बताया कि इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र सोनी ने और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत सोनी ने अपनी सेवाएं दी थी।शिविर को सफल बनाने में पूरी अजमीढ़ सेना ने अपनी भूमिका निभाई थी।प्रमोद मांडन ने बताया कि रक्त संग्रहण के लिए राजकीय जेएलएन अस्पताल से पधारी टीम ने अपनी सेवाएं दी थी।टीम में डॉक्टर सुनीता आर्य,रामपाल गहलोत,धर्मवीर सिंह राठौड़,सुमन जाखड़,रेखा वर्मा,चंदमोहन जावा,दिनेश भाटी, सुरेश कुमार शामिल थे।इस दौरान 10 से अधिक महिलाओ ने भी रक्तदान किया।घनश्याम भवन और कंचन भवन ने जोड़े से रक्तदान किया।महिलाओ में संतोष मांडन,रजनी बदलिया, कंचन रोड़ा सहित कई महिलाओ ने रक्तदान किया।हड्डी रोग में कुल 50 मरीजों की जांच की गई और शिशु रोग में कुल 40 शिशुओं की जांच की गई और मौके पर ही निशुल्क दवाईया दी गई।रक्तदान शिविर में नरेंद्र कंसारा ने 45वी बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन,महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला,महेंद्र खजवानिया,नवीन भाटी,प्रमोद मांडन,छोटमल मांडन, राहुल मिरिंडीया, ओमप्रकाश सारस्वत,अनिल वर्मा, दीपक डावर,महेंद्र रोड़ा, सुरेंद्र मांडन,घनश्याम भवन,नरेंद्र भवन,नरेंद्र बदलियां,उत्तम ढल्ला, बजरंग मांडन,राकेश मोसून, मनीष डावर,दीपक अग्रोया, अमित मेहता,संतोष मांडन, संगीता रोड़ा,वंदना अग्रोया,नीलम खजवानीया,शारदा सोनी आदि का सहयोग रहा।सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समाज के द्वारा अपनी सेवाएं देने वाले दोनो डॉक्टर और जेएलएन अस्पताल की ब्लड बैंक के सदस्यों को भी आभार पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।