Invalid slider ID or alias.

डुंगला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छाया घना कोहरा, ठंड से ग्रामीण हुए बेहाल हाड़ कंपाने वाली सर्दी से किसान वर्ग परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री मोहन दास वैष्णव।

डुंगला। उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में कल और आज घना कोहरा छाया रहा जिससे क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया।
जानकारी अनुसार पिछले दिनों हुई जमकर बारिश ने एक तरफ किसानों में खुशी देखी गई और फसलों को जीवनदान मिला तो दूसरी तरफ किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा थ्री फेज विद्युत सप्लाई रात को तीन बजे देने से किसान खेत पर सिंचाई नही कर पा रहा है एक तरफ सर्दी का प्रकोप तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की मनमानी से किसान काफी चिंतित है, देर रात को किसान सिंचाई नही कर सकता है, हाड़ कंपाने वाली सर्दी में घरों से निकलना भी दुभर है, आज भी ग्रामीण क्षेत्र डुंगला, मंगलवाड़, पिराना, देलवास, कराना, सेठवाना, तलाऊ सहित अन्य जगहों पर भी घने कोहरे की वजह से 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही, रोड पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।

Don`t copy text!