Invalid slider ID or alias.

183.590 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार जब्त, एक गिरफ्तार।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थानांतर्गत नाकाबंदी के दौरान गुरुवार रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए  लगभग 25 लाख रुपये से अधिक कीमत का 183.590 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार  को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एवं आचार संहिता के मद्देनज़र जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के क्रम में समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये| उक्त क्रम में डीएसटी को सूचना मिली, कि बेंगू थानांतर्गत एक क्रेटा कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है, जो बलवंत नगर तिराहे की तरफ आने वाली है, जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी बेंगू चन्द्रशेखर किलानिया को तत्काल अवगत करवाया। थानाधिकारी ने जाप्ते सहित बलवंत नगर तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी आरम्भ की। सूचना के मुताबिक बलवंत नगर गांव की तरफ से आती हुई कार दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे।  पुलिस टीम को  देखकर चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को हाईवे रोड पर कोटा की तरफ लेकर भगा जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया। हाईवे रोड पर गोरला के पास कार का टायर पंचर होने व पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करने के कारण दोनों व्यक्तियों ने कार से उतर कर भागने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस ने चालक के साथी भीलवाड़ा जिले के जित्यास का नोहरा निवासी अम्बा लाल पुत्र मथुरा लाल जाट को  तत्परता से पकड़ लिया, किन्तु चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, किन्तु रात का समय होने के कारण वह भागने में सफल रहा। पुलिस पूछताछ में चालक के साथी ने बताया कि भागने वाला चालक उसी के गांव का गोविंद पुत्र लक्ष्मण जाट था।

पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 10 कट्टों में भरा हुआ 183.590 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर आरोपी अम्बा लाल को गिरफ्तार कर लिया तथा भागने वाले चालक गोविंद को भी नामजद कर लिया। उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजय का विशेष योगदान रहा।

पुलिस थाना बेंगू पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!