वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में परिवहन किया जा रहा 45 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो आरोपी अजमेर जिले के निवासी है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गुरुवार को थानाधिकारी चन्द्रशेखर द्वारा थाने के पुलिस जाप्ता के साथ श्रीनगर तिराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रावतभाटा रोड की तरफ से स्वीफट कार आती दिखाई दी, जिसको नाकाबंदी स्थल पर रूकने का ईशारा किया तो कार चालक व उसके साथी कार को नाकाबंदी स्थल पर नही रोक कर बस्सी फतेहपुर रोड की तरफ भगा कर लेकर जाने लगे, जिनका पिछा किया तो बस्सी फतेहपुर रोड पर असंतुलित होकर कार रोड से निचे उतर गई। कार चालक व उसके साथी निकल कर भागने लगे तो कार चालक अराई थाना अराई जिला अजमेर निवासी 35 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामजीवन वैष्णव व साथी 20 वर्षीय महेन्द्र चौधरी पुत्र महावीर चौधरी को पिछा कर पकड लिया गया। कार में बैठा तीसरा साथी विष्णु गिरी पुत्र कैलाष गिरी गोस्वामी मौके के भागने मे सफल हो गया।
कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी मे दो प्लास्टीक के कट्टो मे कुल 45 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा भरा हुआ मिला। अवैध अफीम डोडाचुरा व कार को नियमानुसार जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किये गयें।
बेगूं थाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। दोनो आरोपियों से जब्त शुदा अवैध अफीम डोडाचुरा के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।