वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट सुनील शर्मा का उत्तरकाशी उत्तराखंड में आगामी 2 से 15 दिसंबर तक लगने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग कैंप में सिलेक्शन हो गया है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान ने बताया कि इस कैंप के लिए पूरे राजस्थान प्रदेश से सिर्फ चार एनसीसी कैडेट्स का सिलेक्शन हुआ है, जिनमे से एक मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट सुनील शर्मा है। कैम्प के दौरान कैडेट को माउंटेनियरिंग करने का भी मौका मिलता है। एनसीसी कैडेट्स को माउंटेनियरिंग के दौरान सावधानियां और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी सिखाई जाएगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया और वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने एनसीसी कैडेट सुनील कुमार के माउंटेनियरिंग कैंप में चयन होने पर बधाई दी है।