वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के निमित 15 जनवरी को सावा में पाल वाले हनुमान मन्दिर पर एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा में महन्त मेवाड़ महामण्डलेश्वर मुंगाना धाम चेतनदास महाराज, महन्त रामबालकदास महाराज, अनुजदास महाराज उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चित्तौड़गढ़ विभाग प्रचारक शिवराज मुख्य वक्ता रहे।
महंत चेतनदास महाराज ने धर्मप्रेमी भक्तों से राममन्दिर निर्माण में अधिक से अधिक समर्पण करने का आह्वान किया। वहीं अनुजदास महाराज ने अपने उद्बोधन में धर्मसभा में संदेश दिया कि हमें गिहरी से प्रेरणा लेकर राम मन्दिर में समर्पण करना है। सभा को मुख्य वक्ता शिवराज सिंह ने बताया कि भारत राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है, तो हर इंसान में राम पैदा करना है। अगर राम है तो भारत राष्ट्र परम वैभव पर पहूंचेगा। आने वाली सदी भारत राष्ट्र की है भारत को पहचान अब श्रीराम मन्दिर से मिलेगी। समर्पण निधि अभियान के चित्तौड़ खण्ड पालक कमलेन्द्रसिंह ने निधि समर्पण अभियान की पूरी योजना की जानकारी प्रदान की व निधि समर्पण अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने हेतु भक्तों को व आमजन को जोड़ने का आह्वान किया। यह सूचना समर्पण निधि अभियान के सावा ग्राम प्रमुख लोकेश कुमार गदिया ने दी।