Invalid slider ID or alias.

मण्डफिया थानाधिकारी यशवंत सोलंकी को किया निलंबित, झुटा प्रकरण दर्ज कर निर्दोष व्यक्ति को फ़साने का है आरोप।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैष्णव।

डूंगला।पुलिस महा निरीक्षिक उदयपुर द्वारा बुधवार को आदेश जारी करते हुए मण्डफिया के वर्तमान थानाधिकारी यशवंत सोलंकी को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय राजसमंद लगाया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थानाधिकारी मण्डफिया द्वारा गत दिनों में अपराधियों से मिली भगत कर मण्डफिया थाने के जाप्ते के हेड कांस्टेबल ब्रजलाल, रीडर प्रमोद कुमार और अनुज कुमार एवं प्रकाश द्वारा फर्जी तरीके से मंगलवाड़ निवासी भवर लाल खटीक निर्दोष व्यक्ति को झूठे M.D.M. के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है जिस पर पुलिस महा निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर त्वरित रूप से जांच कर जांच प्रमाणित पाए जाने पर यशवंत सोलंकी को निलंबित कर दिया है तथा जानकारी अनुसार यशवंत सोलंकी अपने इस तानाशाही रवैये के कारण पूर्व में भी सायरा थानाधिकारी रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में D.G.P राजस्थान द्वारा सजा भुगत रहे है एवं वर्तमान में भी चित्तौरगढ़ जिले में निकुम्भ थानाधिकारी रहते हुए NDPS के विभिन्न प्रकरणों में निर्दोष व्यक्तियों को झूठा फ़साने एवं मारपीट कर अवैध रूप से रूपये वसूलने के कई गंभीर आरोप लग चुके है जिनकी जांच चल रही है और सोचने का विषय यह है की इस प्रकार के गंभीर आरोप व शिकायते होने के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा बार बार SHO पद पर ही लगाया जा रहा है।

Don`t copy text!