Invalid slider ID or alias.

धौलपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

वीरधरा न्यूज़।धौलपुर@ श्री हरि चंद।

धौलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बाड़ी रोड़ धौलपुर मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होनी है, इसमें मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने संभागियों से मतगणना प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता रखने एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रक्रिया को नियमबद्ध करने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं सहित मतगणना कक्ष में रिटर्निग ऑफिसर, ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट काउंटिंग टेबल पर कार्यरत कार्मिक एवं काउंटिंग टेबल, वीवीपेट काउंटिंग बूथ कार्मिकों की चर्चा करते हुए पोस्टल बैलेट की गणना में विशेष सावधानी रखने को कहा। उन्होंने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर,आरओ धौलपुर मनीष कुमार सहित सामान्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!