Invalid slider ID or alias.

नागौर-रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ संपन्न।

वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय शिविर में प्रथम सत्र में प्रार्थना वंदना कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पुस्तकालय की सजावट की गई। इसके बाद स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत खो खो का खेल संपन्न हुआ। बाद में स्वयंसेविकाओं के अलग-अलग दल बना कर सामुदायिक सेवा के कार्य किए गए। एक दल द्वारा पेड़ों की सार संभाल की गई और उनको पानी दिया। शाला में सामूहिक रूप से मिलकर हाल की सफाई की गई ।
शिविर के द्वितीय वैचारिक सत्र में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता मंजू सिरोहीवाल ने बच्चों को अनुशासन का महत्व बताया गया। संस्था प्रधान संगीता भाटी ने शिविर के जीवन में समय, सेवा व सामूहिक जीवन की उपयोगिता का महत्व समझाया।
एक दिवसीय शिविर एनएसएस प्रभारी संतोष चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। विद्यालय की व्याख्याता अमिता शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। शिविर में छात्राओं द्वारा रुचिपूर्वक सहभागिता दी गई और कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया।

Don`t copy text!