वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल
चित्तौड़गढ़। मीणा मौहल्ले के पास रेल्वे कोलोनी में रेल्वे के नाले में गिर जाने से रात भर गाय नाले में तड़पती रही जिसे वार्ड वासियों ने क्रेन की मदद से बाहर निकाल पशु चिकित्सालय पहुंचाया और गाय की जान बचाई। बता दें कि मीणा मौहल्ले के पास रेल्वे कोलोनी के इसी नाले में रेलवे प्रशासन की लापरवाही से रेल्वे का डीजल लिक होकर नाले में इकट्ठा होने से पहले भी कई बार आग लग चुकी है। यह पांचवीं बार हुआ है कि इसी नाले में गाय गिर कर रात भर तड़पती रही और रेल्वे प्रशासन की लगातार चली आ रही लापरवाही से आगे भी बड़ा हादसा होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मीना मौहल्ले के पास कैलीबर एकेडमी के आगे रेल्वे के खुले नाले में गाय गिरी हुई थी जिस पर मीणा मौहल्ला निवासी शिवराज मीणा की सुबह के समय टहलते समय नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी सुचना नगर परिषद् सहित साथियों को दी जिस पर नगर परिषद् से जेसीबी एवं क्रेन मौके पर पहुंची और गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वार्ड वासियों ने गाय को पशु चिकित्सालय भिजवाया। गाय को बाहर निकालने में मौजूद सभी वार्ड वासियों का पूरा सहयोग रहा। गाय को बाहर सुरक्षित निकालने में वार्डवासी शिवराज मीणा, पूर्व पार्षद् भोलाराम प्रजापत, नरेंद्र बहेरड़िया, रितेश कुमावत, मूलचंद मोड, बाली बाई आदि ने सजगता दिखाई और सहयोग किया जिससे नाले में गिरी गाय को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई जा सकी। गाय को चित्तौड़गढ़ पशु चिकित्सालय में भेजकर उसका उपचार करवाया गया।