वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। कपासन विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत के कारणों की जानकारी लेने सोमवार को ताणा पहुंची चित्तौड़गढ़ जिला स्वीप टीम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड के पांच न्यूनतम मतदान केंद्र में ताणा ग्राम के दो मतदान केंद्र भाग संख्या 226 भाग संख्या 225 जिसमें पूरे क्षेत्र में कम मतदान रहा। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहने पर अचानक सर्वे टीम ताणा ग्राम पंचायत भवन पहुंची। सर्वे टीम में जिला स्वीप सहायक प्रभारी जगदीशचंद्र चावला, राजेंद्रकुमार व्यास ने मतदान प्रतिशत कम रहने के कारणों को जाना। सर्वे टीम को जानकारी में आया कि लगभग 450 मतदाता अपने व्यापार हेतु अन्य राज्यो में निवासरत है। जानने में पता चला कि यहां पर कुछ मतदाताओ की मृत्यु के बाद भी मतदाता सूचियों में नाम है। यह भी पता लगा कि कुछ मतदाता अपने सामाजिक कार्यों से बाहर गए हुए थे। इस प्रकार से सारी रिपोर्ट बनाकर के उच्च अधिकारी प्रेषित की गई।
ग्राम विकास अधिकारी सीमा अग्रवाल, हरलाल मीणा, रतन लाल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी मौजूद थे।