वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ़ जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के तत्वधान में ब्लॉक डुंगला में राष्ट्रीय स्वयंसेवी का श्वेता सामर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत किशन करेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमे मिथुन सर ने बताया कि साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
श्वेता सामर ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, भाषण, पोस्टर एवम क्विज कंपटीशन रखा गया उसमे प्रथम मोनिका चुंडावत द्वितीय वर्षा शर्मा, तृतीय गिरिजा मेनारिया स्थान पर रहे और उनको पारितोषित देकर सम्मानित किया गया साथ ही संविधान की शपथ दिलाई गई। स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।