चित्तौड़गढ़ जिले के 47 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य हुआ इवीएम में कैद, 3 तारीख को फैसले की अंतिम तिथि।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों सीटों पर कुल 47 प्रत्याशियों में से अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने की कवायद में जिलें के मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए अपने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को इवीएम का बटन दबाकर मतदान किया।
जिलें की पांचों विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने बुथ पर पहुंच कर मतदान करने पहुंचने लगे हालांकि सुबह के समस सर्दी का माहौल होने से मतदान प्रतिशत कम रहा। सुबह ग्यारह बजे बाद मतदान प्रतिशत ने गति दिखाई जबकि सुबह 11 बजे तक चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 23.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, निम्बाहेड़ा में 27.12, कपासन में 23.64, बड़ीसादड़ी में 23.49, बेगूं में 26.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
शाम पांच बजे तक चित्तौड़गढ़ में 68.12, निम्बाहेड़ा में 73.58, कपासन में 68, बड़ीसादड़ी में 70.45 प्रतिशत तो वहीं बेगूं में 68.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिले में कुल 1499 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों के लिए कुल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा बड़ीसादड़ी सीट पर 12 उम्मीदवार है। जबकि सबसे कम 8 कैंडिडेट्स चित्तौड़गढ़ और बेगूं सीट से उतरे हैं।
बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और बेगूं में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में सीधी टक्कर देखी गई। चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या के कारण त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दिया तो वहीं जिले में एससी सीट होने और अगली बार चुनाव में परिसीमन की सम्भावना के चलते कपासन सीट पर कांग्रेस भाजपा के अलावा आर एल पी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चतुष्कोणिय संघर्ष बनाएं रखा। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जिले में कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा कुछ जगह इवीएम मशीन धीरे चलने और कुछ जगह इवीएम मशीन खराब होने से बदली गई जिससे मतदाताओं को कुछ परेशानी हुई। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल और एसपी राजन दुष्यंत ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और मतदाताओं से बातचीत की, कर्मचारियों को आने वाले मतदाताओं के शत् प्रतिशत मतदान करवाएं जाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की अट्ठारह टुकड़ियां मुस्तैदी के साथ तैनात दिखाई दी।
*91 वर्षीय वृद्ध महिला ने पड़ पौत्रों के साथ पहुंचकर किया मतदान।*
दुर्ग स्थित शहीद चंदन सिंह माध्यमिक विद्यालय पर वार्ड संख्या 43 में बुथ संख्या 95 पर 91वर्षीय मोहिनी देवी वैष्णव अपने पड़ पौत्रों के साथ मतदान करने पहुंची।
*मेडी का अमराना बूथ पर 107 वर्षीय खेमी बाई ने किया मतदान।*
सामरी पंचायत के बड़ का अमराना निवासी वृद्धा खेमी बाई डांगी जब अपना मतदान देने आयी तब उन्हें देखकर सभी अफसर काफी खुश दिखे। बड़ का अमराना निवासी 107 वर्षीय खेमी बाई स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश शासन से आधुनिक काल तक का समय देख चुकी है। सभी लोग उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करता देखकर काफी खुश हुए।
*पुत्र आशीर्वाद खाब्या ने अपने पत्रकार माता-पिता के साथ पहुंचकर किया मतदान।*
आशीर्वाद खाब्या ने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग अपने माता पिता पत्रकार संजय खाब्या और पत्रकार रेखा खाब्या के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
*दम्पति ने उत्साह पूर्वक एक साथ मतदान केंद्र पहुंच कर किया मतदान।*
वार्ड नम्बर 43 के बुथ संख्या 95 पर शहीद चंदन सिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पश्चिम भाग दुर्ग चित्तौड़गढ़ पर पति गणेश दत्त एवं पत्नी प्रेम देवी ने मतदान केंद्र पर एक साथ पहुंचकर मतदान किया।
*भाजपा प्रत्याशी और से भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने एक समय पर लिया बुथ का जायजा।*
चित्तौड़गढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी और भाजपा के बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या सुबह 11.45 बजे एक ही समय पर न्यू क्लाॅथ मार्केट स्थित बुथ संख्या 115 पर पहुंचे जिन्होंने अपने- अपने कार्यकर्ताओं से बात कर स्थिति का जायजा लिया।