वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने गुरूवार को अपने चुनाव प्रचार को लेकर सुबह से लेकर रात तक सघन जनसम्पर्क किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
जाडवात ने करीब सुबह सात बजे से ही अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत रिठोला से की, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि कहा कि राजस्थान की जनता के दर्द को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अच्छी तरह समझते है, इसी के चलते उन्होंने चिरंजींवी स्वास्थ्य बीमा में करीब 25 लाख तक का उपचार निःशुल्क करने की व्यवस्था की, लोगों को भोजन के लिए किट भी उपलब्ध करवाएं, गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रूपए में गैस की अंकी मुहैया करवाई, राजस्थान का कर्मचारी आपीएस समााप्त होने के बाद अपाने आप को ठगा सा महसूस कर रहा था कि उसके रिटार्यमेंट के बाद क्या होगा इसी दर्द का समझते हुए पुनः ओपीएस पेंशन की व्यवस्था को लागू कर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बडी राहत दी है, उन्होंने आम लोगों एवं मतदाताओं से कहा कि अगर राजस्थान को आगे बढाना है तो कांग्रेस को जिताना होगा, जाडावत ने कहा कि हारने के बाद सरकार में किसी भी जनप्रतिनिधि की कितनी चलती है यह सब जानते है लेकिन पिछले चुनावों में हारने के बाद भी चित्तौडगढ से मुख्यमंत्री ने आंख नहीं फेरी और हजारों करोड का विकास करवा कर यहां के विकास के पहिए को निरंतर आगे बढाया, जब मेरे हारने के बाद इतना विकास हुआ तो आमजन एवं मतदाता को यह सोचना चाहिए कि जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी तो चित्तौडगढ का विकास कितना होगा, अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत उन्होंने वे कार्य भी बताए जो कांग्रेस के राज में हुए है इनमें मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, चित्तौडगढ शहर को चम्बल का पानी, बस्सी, घोसुण्डा, चित्तौडगढ सहित विभिन्न क्षेत्रों में आठ काॅलेज खुलवाए।
जाडावत ने अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत रिठोला से हुई इसके बाद ठुकरावा, घाघसा, पारलिया, देवरी, बस्सी, चित्तौडगढ शहर के चंदेरिया में शीतला माता चौकी, जाटों का मोहल्ला, मिरासी मोहल्ला, कच्ची बस्ती, कीरखेडा, नाडोलिया, कुम्भानगर, बजरंग काॅलोनी, तेजाजी चौक गुरूद्वारा चौक, प्रतापनगर, सेंती, पंचवटी, सेगवा हाउसिंग बोर्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नाम 25 नवम्बर को कांग्रेस को वोट देने और विकास के पथ को आगे बढाने की अपील की
उन्होंने कहा ये मेरा अंतिम चुनाव है और विकास के कुछ काम अधूरे रह गए इसलिए मुझे उन्हें पूरा करना है, इसलिए जनता इस बार मुझे और कांग्रेस को मौका दे ताकि विकास के पथ को आगे बढाया जा सके।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह बस्सी वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी विधानसभा प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़ उप सभापति कैलाश पंवार मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी विजय चौहान दिनेश सोनी नगर परिषद पार्षदगण शहर पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे।