Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के विद्यार्थियो ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़। गंगरार मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गुरुवार को आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। यूनिवर्सिटी के एनएसएस के कोर्डिनेटर डॉ. महेश दूबे और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के कोर्डिनेटर डॉ. डी. के वर्मा के निर्देशन में मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी और स्वयसेवक हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी लिखे नारे और बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान विद्यार्थियो ने नुक्कड नाटक और कविताओं के जरिए मतदान का महत्व बताया।

रैली का शुभारंभ करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कॅरियर योजना के निदेशक प्रो. (डॉ.) लोकेश शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब शत-प्रतिशत मतदान किया जाएगा। इसलिए भारत के लोकतंत्र मजबूत करने के लिए आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। रैली में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के कोर्डिनेटर डॉ. डी. के वर्मा ने विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने, युवाओं के साथ मिलकर अपने-अपने परिवारजनों व साथियों से भी मतदान करने का आग्रह किया गया। रैली में पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाडा के एनसीसी कैडेट्स और एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर प्रो. वीसी प्रो. (डॉ.) सर्वोत्तम दीक्षित, पूर्व वीसी प्रो. (डॉ.) पी. रमैय्या, प्रो. वीसी आनंदवर्द्धन शुक्ला, रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) मायाधर बारिक आदि उपस्थित रहे और काफी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया।

 

हड्डी रोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रत्येक गुरुवार को

 

वहीं दूसरी ओर मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में गुरुवार को एमईएस हॉस्पिटल व डायग्नोस्टिक सेंटर से अस्थि जोड़ प्रत्यारोपण व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन शाक्य ने हड्डी के मरीजों की जांच कर निःशुल्क सलाह दी गई। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि बदलते मौसम में हड्डी के रोगों से पीड़ित मरीज काफी संख्या में हॉस्पिटल में पहुंच रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में प्रत्येक गुरुवार को हड्डी रोगों से संबंधित निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है।

Don`t copy text!