आक्या ने कि विशाल जनसभा, रोड शो में उमड़ी भीड़, सभा मे सन्तों ने भी भरा जोश, आक्या बोले चुनाव आप लड़ रहे चन्द्रभान नही।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह ने अपनी चुनावी जनसभा इंदिरा गांधी स्टेडियम में हजारों समर्थ को की भीड़ के साथ मंच पर संत समाज और किन्नर समाज के आशीर्वाद के बाद सभा को संबोधित किया सभा के पश्चात् रैली के रूप में सभी हजारों समर्थकों के साथ चंद्रभान सिंह ने गोल प्याऊ तक के लिए कूच किया जहां पर सभी को धन्यवाद के बाद रैली का समापन किया गया।
कांग्रेस बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चित्तौड़गढ़ में चुनावी सभाओं को सम्बोधन करने के बाद चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या ने बुधवार को पुष्कर के संत समता राम महाराज को अपने स्टार प्रचारक के रूप में बुलाया और जन सभा की। चंद्रभान सिंह आक्या की जनसभा में मंच पर संत समता राम महाराज के साथ चित्तौड़गढ़ हजारेश्वर महादेव मंदिर के चंद्र भारती महाराज, बड़ीसादड़ी से सुदर्शनाचार्य महाराज, विनोद यति महाराज सहित कई संत मंचासीन रहें। सभा प्रारंभ से पूर्व किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा भुआ गंगरार ने भी किन्नर समाज के साथ पहुंचकर चंद्रभान सिंह को आशीर्वाद दिया और मंच से चित्तौड़गढ़ की जनता को जीत का आशीर्वाद दिया।
संत समता राम ने क्षत्रिय समाज से चंद्रभान के लिए मांगा समर्थन और आशीर्वाद
पुष्कर के संत समताराम महाराज ने कहा कि संतगण और चित्तौड़गढ़ की आन बान शान के लिए हम सब यहां इकट्ठे हुए हैं साथियों आज चित्तौड़गढ़ की युद्ध भूमि ललकार रही है, आप सभी को और इस रणभूमि में आप सभी लोग सैनिक बनकर के आए हैं और एक ऐसा वीर योद्धा आप सबके सामने चंद्रभान सिंह आक्या लड़ रहा है, मजबूती के साथ में, आज यह साथियों। लोकतंत्र का समय है इस लोकतंत्र के समय में हम सबको ताकत दिखानी होगी और आने वाले इस राजस्थान के 25 तारीख के भविष्य को उदय करना होगा यह चंद्रभान सिंह का आक्या दो बार पूर्व विधायक रह चुके हैं, मैंने अपने जीवन में कूकर तो बहुत देखे लेकिन भगवा कुकर नहीं देखा, मैं पहली बार भगवा कूकर देख रहा हूं और यह भगवा कूकर से आने वाले समय में 3 तारीख को चित्तौड़गढ़ की धरती से जो सिटी बजेगी, पर याद रखना साथियों, याद रखना, साथियों, दाल कच्ची नहीं रहनी चाहिए। 3 तारीख को मैं यह चाहता हूं, दाल कुकर में पकनी चाहिए और इसके लिए आप सब लोगों का जो प्रेम और प्यार देखा जा रहा है मुझे लगता है वह समय आ गया है जिन लोगों ने हमारे साथ धोखा किया जिन्हें अपना समझा जिन्हें गले लगाने का काम किया है पर आज उन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया है साथियों अब यह समय आ गया है अब ना जाति होगी, ना धर्म होगा, ना संप्रदाय, हम सब मानवता के पुजारी बनकर के 36 कौम के, चाहे दलित हो, चाहे अल्पसंख्यक भाई हो, मुस्लिम भाई हो, सभी समाज के लोग हम सब मिलकर के इस महाराणा प्रताप के गौरव मिट्टी को बचाने का काम करना है। आज वह समय आ गया है, युवाओं से मेरा निवेदन होगा, यह काली खोपड़ी वाले युवा जो बैठे हमारे चित्तौड़गढ़ का भविष्य है और भविष्य को चाहिए, आप युवा है और चंद्रभान भी युवा है जब तक आप लोग उनके संघर्ष में साथ देते रहेंगे मैं समझ सकता हूं यह व्यक्ति आपको छोड़कर नहीं जा सकता साथियों पार्टियां बुरी नहीं है साथियों पार्टियां बुरी नहीं होती पर कहीं ना कहीं पार्टी में गद्दार आ जाते हैं जो हमारे चंद्रभान सिंह का टिकट काटने का काम करते हैं साथियों आज मुझे इस बात का दुख है इस बात की तकलीफ है मैं राष्ट्रीय पार्टियों से निवेदन करना चाहता हूं आपने चंद्रभान सिंह का टिकट काटा पर याद रखना 3 तारीख को याद रखना, ये जनसभा और मंच से संतराम महाराज, इन राष्ट्रीय पार्टियों को यह चेतावनी देना चाहता है कि चंद्रभान सिंह नहीं ऐसे राजस्थान में 30 से 35 निर्दलीय जीत करके आएंगे साथियों जो इन पार्टियों को बताने का काम करेंगे कि हम किसी के मोहताज नहीं है किसी के गुलाम नहीं है। अब वह समय आ गया है हम सब लोग 25 तारीख को एक-एक व्यक्ति पांच-पांच को जोड़ने का काम करेगा क्योंकि याद रखना एक कवि ने बहुत सुंदर कहा है कि है बहुत अंधियारा अब सूरज निकलना चाहिए जिस तरह भी हो यह मौसम बदलना चाहिए। जो रोज बदलते हैं चेहरे , बदलते हैं लिवाजों की तरह अब उनका जनाजा भी शोर से उठाना चाहिए। उन भुमाफियाओं का जनाजा उठाना होगा उन रिश्वतखोर नेताओं का जनाजा उठाना होगा साथियों, अब यह गुंडागर्दी चित्तौड़गढ़ की धरती पर नहीं चलने देंगे साथियों। उन नेताओं से चैलेंज होगा या तो वह बोरिया बिस्तर समेट कर जाने की तैयारी कर लो और नहीं जाते हो तो 3 तारीख को तो जाना ही पड़ेगा साथियों। इसलिए इस स्वाभिमान की लड़ाई में आप सभी को मिलकर के भाई चंद्रभान के हाथों को मजबूत करने का काम करना होगा। यह व्यक्ति की जाति नहीं, इसकी सेवा ही इसकी जाति है इसकी मानवता ही इसकी पूजा है साथियों यह ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने यहां 2 साल में रहकर के जनता की सेवा करने का काम किया है नर को नारायण बनाकर देखने का काम किया है अब तो समय आ गया है कि हम सब लोग मिलकर के 25 तारीख को यहां से कूकर की सीटी बजाने का काम करेंगे। मैंने मेरे जीवन में पहली बार यह चुनाव चिन्ह देखा है साथियों, शायद आपने भी पहली बार देखा होगा, इसलिए चंद्रभान सिंह के दिल के विचार यह है की पूरी धरा भी साथ दे तो ओर बात है पर तू जरा भी साथ दे तो ओर बात है, चलने को एक पांव से चलते हैं लोग मगर दूसरा भी साथ दे तो ओर बात है। आप सभी से साथ और सहयोग की आवश्यकता होगी मेरा माताओं से खास निवेदन होगा आप इन्हें अपना बेटा समझे, अपना भाई समझे यहां के चित्तौड़गढ़ का युवा नेता को प्रत्येक चित्तौड़ की माटी का कण-कण पुकार रहा है मैं आप लोगों से निवेदन करने आया हूं पुष्कर की धरती से, कि एक बार चंद्रभान को आप सभी को लाइसेंस देना होगा और एक चौकीदार बनाना होगा, ऐसा मजबूत चौकीदार कि ऐसा जब चौकीदार बनेगा तो चित्तौड़गढ़ में कोई गुंडे प्रवेश नहीं कर पाएंगे, यहां माफिया प्रवेश नहीं कर पाएंगे बदमाशों का राज खत्म होने वाला है। पूरा राजस्थान पेपर लीक की मंडी हो चुका है पूरा युवा बेरोजगार हो चुका है हमारी बहनों के बाल नोचने का काम जिन लोगों ने किया है साथियों अब यह समय आ गया है लोकतंत्र है, कानून का राज है हमारे पास में एक हथियार है, एक हथियार है साथियों वह है वोट की चोट ऐसे लोगों को वोट की चोट दे कि घर का रास्ता दिखाने का काम करें। और चंद्रभान को मजबूत करने का काम करें साथियों इसलिए एक कवि ने बहुत सुंदर कहा है कि पीड़ हो गई, पर्वत से निकलनी चाहिए। अब इस हिमालय से गंगा निकलनी चाहिए। आज तेरे सीने में सही, मेरे सीने में सही, पर चित्तौड़ में आग लगनी चाहिए। साथियों! मैं चित्तौड़गढ़ की जनता से कहना चाहूंगा कि एक-एक व्यक्ति पांच पांच व्यक्ति को मित्र बनाएगा अभी हमारे पास वह दो-तीन दिन का और समय है साथियों अब वह समय आ गया है 25 तारीख सुबह 7.00 बजे हम निकल करके भाई चंद्रभान के कूकर के निशान पर ऐसा बटन दबाएं कि वहीं से सीटियां बजनी शुरू हो जाए साथियों। और 3 तारीख को ऐसी सीटी बजे, ऐसी सीटी बजती रहे कि चाहे भारतीय जनता पार्टी हो चाहे निर्दलीय हो, सोशल मीडिया हो, पर यह खबर जानी चाहिए। विशेष रूप से में क्षत्रिय समाज से यह अपील करना चाहूंगा कि जो मेरी बात सुन रहे हैं, आप इसे आदेश समझे या निवेदन समझे आपका भाई खड़ा है आप सभी इसे प्यार देने का काम करें, आशीर्वाद देने का काम करें। सांवरिया सेठ की जहां कृपा होती है, एकलिंग नाथ की भी कृपा होती है। मुझे याद आता है इस महापुरुषों की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, मैं आप सभी से आशा करता हूं, एक बार तुम्हें चित्तौड़गढ़ के मान को बचाना होगा। चित्तौड़गढ़ तुम्हें ललकार रहा है।
सुदर्शनाचार्य महाराज के बदले बोल, सीपी जोशी का नाम लिए बिना दिया भाषण।
सुदर्शनाचार्य महाराज ने कहा कि मैं किसी पार्टी या किसी के पक्ष में नहीं आया हूं मैं तो सांवरिया सेठ के दरबार में आया हूं लेकिन मैं आप सभी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या अभी भी चंद्रभान की जीत में कोई कसर बाकी है, बिल्कुल नहीं है, चंद्रभान तो जीत गया। मैं कोई राजनीतिक बात नहीं करूंगा क्योंकि मैंने पिछली बार कुछ कहा नहीं बल्कि हवा ज्यादा उछाल दी गई लेकिन मैं अपने अनुभव से एक बात कहता हूं कि चंद्रभान सिंह मर सकता है लेकिन आप लोगों को छोड़कर नहीं जा सकता। चंद्रभान सिंह पद, प्रतिष्ठा, सम्मान सब त्याग देगा मगर आप लोगों का साथ नहीं छोड़ सकता यह मेरा अनुभव है। ऐसा नहीं है कि चंद्रभान के लिए सीट नहीं आई थी उन्हें बेगूं से ऑफर मिल रहा था लेकिन उन्होंने कह दिया कि मैं चित्तौड़गढ़ की जनता को छोड़ नहीं सकता विपक्षी पार्टियों ने भी मिलाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं गया।
किन्नर समाज ने दिया चंद्रभान को आशीर्वाद
किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा बुआ गंगरार ने चंद्रभान सिंह की सभा पर मंच से सभी लोगों को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ और चंद्रभान सिंह के लिए जीत का आशीर्वाद दिया।
सीपी जोशी को इस बार किसी संत ने नहीं कहा भला बुरा, संतों के भी बदले बोल, संतों ने संभल कर नाम लिए बिना दिया भाषण
चंद्रभान सिंह की पिछली सभा में कार्यालय उद्घाटन के दौरान कई सन्तो के विवादित बयान आये थे लेकिन इस बार किसी प्रकार का विवादित बयान देने से खुद को बचाएं रखा हालांकि इशारों में ही सही संत समता राम महाराज ने नाम लिए बिना ही कहा कि पार्टियां बुरी नहीं होती बल्कि पार्टियों में कुछ गद्दार आ जाते हैं जो कि चन्द्रभान सिंह का टिकट काटने का काम करते हैं।
चंद्रभान सिंह ने योगी जी को दिया धन्यवाद
संतो के आशीर्वाद वचन के बाद अंत में अपनी जन सभा को सम्बोधित करते हुए चंद्रभान सिंह ने योगी के अपने लिए निकले तारीफ के वचनों के प्रति धन्यवाद दिया और कहा कि योगीजी ने मेरे 10 साल के कार्यकाल की चित्तौड़गढ़ में सराहना की उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। चंद्रभान सिंह ने कहा कि यह मेरी नहीं आप सब लोगों की लड़ाई है और आप सभी लोगों को कूकर को जिताना है। माताओं और बहनों को चंद्रभान सिंह ने कहा कि मैं आपका धर्म का भाई हूं और जीतने के बाद या कभी भी कोई काम हो आपके सगे भाई से पहले मैं आपके घर पर आपकी मदद करने के लिए तैयार खड़ा मिलूंगा।
सभा के बाद हुए रोड शो में भी हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।