वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्चुअल वीडियों कॉन्फ्रेंस से शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश के सहाकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलक्टर के.के. शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि इस महामारी से छुटकरा पाने का समय आ गया है। सर्वप्रथम मेडिकल कर्मचारियों को कोरोना टीके लगाए जा रहे है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी को कोरोना का टीका लगाना चाहिए ताकि वे अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रख सके।
Invalid slider ID or alias.