Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल गंगरार में लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही चिकित्सालय के सहयोग से बुधवार को हॉस्पिटल परिसर में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों के मरीजों की जांच करके निःशुल्क सलाह दी गई। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि कैम्प में 100 से ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
इस दौरान मरीजों में आंखों से संबंधित बीमारियों में ग्लूकोमा, काला मोतिया, आंख में मांस का बढ़ना, कम दिखाई देना, आंखों में एलर्जी संबंधित आदि बीमारियां देखने को मिली, जिनकी जांचे की गई। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि आंखों से संबंधित शिकायत होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और आंखों की नियमित जांच कराते रहना चाहिए। शिविर में गंगरार, मेडिखेड़ा, डेट, चौगावडी आदि ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचकर मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी.एल पोरवाल, डॉ. फाइक अहमद, डॉ. गौरव सैनी और ऑप्टोमेट्रिस्ट रितु हासानी आदि का सहयोग रहा।

Don`t copy text!