वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को कोरोना टीकाकरण शुभारंभ हुआ। सबसे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। इस दौरान जिला कलक्टर के.के. शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद थी।
जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने चिकित्सा विभाग के वैक्सीनेशन मैं भाग ले रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर
ने बताया कि जिले में कोरोना के टीकाकरण के लिए 400 स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित किया गया था जिसमें से शनिवार को 302 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि श्री सांवलियाजी चिकित्सालय के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 64 स्वास्थ्यकर्मियों को, कपासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 89 स्वास्थ्यकर्मियों को, निंबाहेड़ा में उपस्वास्थ्य केंद्र में 81 स्वास्थ्यकर्मियों तथा रावतभाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 68 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि टीकाकरण के दौरान चारों सेंटरों पर एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की टीम मौजूद थी एवं किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट टीकाकरण के दौरान नहीं हुआ।