Invalid slider ID or alias.

निर्दलीय को कोई वोट नही देते सिर्फ हवा चल रही और भाजपा भी काफी दूर इसलिए आपका एक वोट भी हमारे लिए कीमती, विकास के लिए आवश्यक: राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चुनाव के दौरान सात गारंटी की जो घोषणा की गई है उससे हर वर्ग चाहे वह बुजुर्ग हो या फिर छात्र, महिला हो या पुरूष सब को लाभ देने के लिए यह योजना तैयार की गई है, यह बात कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से कही।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हए कहा कि प्रकृति से अगर नुकसान हेाता है तो उसमें किसी को एक रूप्या नहीं मिलता था लेकिन अब सरकार इसके लिए पन्द्रह लाख तक का बीमा करा कर पशुपालकों एवं किसानों को लाभ देने की तैयारी कर रही है, जो छात्र पहले वर्ष से काॅलेज में उसे लेपटाॅप देगी ताकि वह अपनी पढाई को अच्छे से पूरा कर सके, कोई अपने पशु का गोबर बेचना चाहता है तो उसे भी सरकार दो रूप्ए किलो के भाव से क्रय करेगी, उन्होंने खेरी में कहा कि गहलोत की योजना पूरी तरह से महंगाई से राहत देने वाली है, उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का बनना बहुत जरूरी है और सरकार को बनाने के लिए चित्तौडगढ से कांग्रेस को जिताना भी जरूरी है उन्होंने कहा कि गहलोत की चिरंजीवी योजना के कारण कई गरीबों के घर बार बच गए नही तो अब तक तो उपचार के लिए जमीने बेचनी पड रही थी, जाडावत मंगलवार को खेरी, खरडी बावडी, माताजी की ओरडी, घटियावली खेडा, गढवाडा, बडोदिया, सियालकुण्ड, धराणा मंदिर, बरसिंह गुढा, जवानपुरा, मोडजी का खेडा, चमनपुरा, चैनपुरिया, नलदा, केसरपुरा, टांकडी, सांकलखेडा, माणकपुरा, सेमलिया, अमरपुरा, पालछा,पेमाखेडा, कानपुरा, बिहारीपुरा, सांकेडा, उदपुरा, भाटियों का खेडा, गिलुण्ड और घटियावली में जनसम्पर्क किया, इस दौरान ग्रामीणों ने जाडावत का स्वागत किया और उन्हें भरोसा भी दिलाया कि वे कांग्रेस के साथ है।

एक तो तीन सौ किलोमीटर दूर के, दूसरे बिना दल के

उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी राजवी एवं निर्दलीय चन्द्रभान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तो 300 किलोमीटर दूर के है और दूसरे बिना दल के है और बिना दल के व्यक्ति को वोट देकर अपना वोट खराब करना है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत गोपाल कुमावत पप्पू चौखड़ा विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Don`t copy text!