Invalid slider ID or alias.

लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत गरबा डांडिया का आयोजन महिलाएं मतदान करेगी, सबल राष्ट्र का निर्माण करेगी – सीईओ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत गोलप्याऊ पर गरबा डांडिया का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी स्कूलों की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने देर रात तक गरबा नृत्य कर मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी भूमिका अदा की।
इस आयोजन में जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुड़े स्नेहल नाना ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं शत प्रतिशत मतदान करेगी तभी सफल राष्ट्र का निर्माण होगा।
समन्वयक स्वीप एसीईओ राकेश पुरोहित ने शिक्षिकाओं, अध्यनरत छात्राओं के गरबा नृत्य की प्रशंसा कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की। सर्वश्रेष्ठ पांच विजेताओं में विनोद राठी, विमला चौधरी, सीमा दशोरा, पूर्णिमा मेहता ज्योति पवार विजेता रहे। गरबा नृत्य के आयोजन मे अतिरिक्त समन्वयक जिला स्वीप डीपीएम राजीविका मिशन महेंद्रसिंह मेहता, बीडियो अभिषेक शर्मा , सीडीईओ कृष्णा चाष्टा, सीबीईओ जयारानी राठौड़, जिला स्वीप सहायक प्रभारी दिनेशकुमार विजयवर्गीय , जिला स्वीप टीम से रोहित खोईवाल, अंजना रावत, प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र शर्मा, पंकज शर्मा सहित शहरी शिक्षिकाए, छात्राएं मौजूद थे। नगर परिषद द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई।

Don`t copy text!