वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ।दस साल तक भदेसर क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति विधायक रहा लेकिन दस साल में भी विधायक ने कोई विकास नहीं करवाया, केवल लोगों को लुभावने भाषण देते रहे, हमने विकास के नए आयाम स्थापित किए है।
यह बात चित्तौडगढ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान भदेसर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों से कही, जाडावत ने कहा कि कांग्रेस की लगातार हार के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी, ग्रामीण क्षेत्रों सडकों का जाल बिछा दिया।
सुबह से रात तक चलता रहा जनसम्पर्क
जाडावत सुबह से ही अपने चुनाव प्रचार के लिए निकल गए और सुबह से रात तक में उन्होंने अचलपुरा, लडेर, धीरजी का खेडा, कनौजिया, केसरपुरा की ढाणी, केसरपुरा, अगोरिया, रेबारियों की ढाणी, स्कूल का अगोरिया, मंदिर का अगोरिया, मंगरी का अगोरिया, कहारों की ढाणी और बलियों की ढाणी, सांखलों की ढाणी, कंजर बस्ती, चैकी भाव नाथ खेडी, पिपली का गुडा, भालुडी, गुलाबजी का गुढा, उदपुरा, गाडरियों की ढाणी, भदेसर, भीलों का खेडा, गंगागुडा, अमरपुरा, चापाखेडी, चित्तौडगढ, मंगोदडा पचुंडल, अभयपुर, बरखेडा, अचलपुरा चैराहा, हासलों का चैराहा, डूंगा जी का खेडा, पालेर, लाखा का खेडा, सादी, कंवरजी का खेडा, पाल एवं पाल का खेडा में जनसम्पर्क किया।
स्वागत में ग्रामीण उमड पडे
जाडावत जैसे ही अपने प्रचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उमड पडे उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तो कहीं पर उन पर पुष्प वर्षा भी की गई, वहीं कई युवा जाडावत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आए।
विकास के नाम पर मांगा समर्थन
जहां जहां भी जाडावत प्रचार के लिए पहुंचे तो उन्होंने मतदाताओं से विकास के नाम पर समर्थन मांगा और कहा कि चित्तौडगढ विधानसभा के विकास का पहिया अनवरत चलता रहे इसके लिए यह जरूरी है कि एक बार यहां से कांग्रेस विजयी बने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ताकि जहा काम अधूरे रह गए उन्हें पूरा करवाया जा सके।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, महावीर सिंह डेलवास, लेहरुलाल जाट सहित सरपंचगण अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।