वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।सतरंगी सप्ताह अंतर्गत विधानसभा स्तरीय गतिविधि के लिये जिला स्तर से gp भैरुन्दा को चुना गया हैं, जिसमें रैली में करीब 200 युवा महिला पुरुष वोटर्स को जुटाने की जिम्मेदारी अभिषेक को दी गई।इसके लिये युवा ग्रामीण महिला पुरुषों के अतिरिक्त सीनियर स्कूल के प्रिंसिपल साहब से बात करके युवा छात्र छात्राओं को भी सम्मलित करनें की अपील की गई। रैली में भाग लेने हेतु जिला स्तर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम भी आयेगी। अतिरिक्त बैनर्स व कला जत्था टीम की व्यवस्था हेतु अलग से डेगाना स्वीप टीम को निर्देशित कर दिया गया हैं। जिसका भुगतान gp को करना हैं। कला जत्थे का बस स्टेण्ड पर कार्यक्रम करवाने हेतु एक माईक सेट व दरी इत्यादि की बस स्टेण्ड पर व्यवस्था करवानी सुनिश्चित हुई है।
कल कार्यालय के सभी कार्मिक 10:00 बजे तक “स्वीप टीशर्ट “पहनकर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करनें का फरमान हुआ है।