Invalid slider ID or alias.

कपासन-उपखंड मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम में ट्राई साइकिल रैली को तहसीलदार डॉ रमेश चंद्र वडेरा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

वीरधरा न्यूज़ ‌। शनि महाराज आली @ गजेंद्र सिंह राणावत।


कपासन।विकास अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी शैलेंद्र पी खींची ने अपिल मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी राष्ट्र की मजबूती वहां की शासन प्रणाली पर निर्भर करती है प्रत्येक पुरुष एवं महिला को मताधिकार प्राप्त है विधानसभा मावली 154 के सभी दिव्यांग जन मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आह्वान किया गया हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम ट्राई साइकिल पर सवार होकर आया भगवती लाल (जग्गू)ने संकल्प लिया कि मैं अपनी साइकिल द्वारा मतदाताओं को जागरूक करूंगा। इस दौरान स्वीप सदस्य गण देवी काठाथ सुरेश कुमार देशबंधु बाबर लाल गमेती बाल कृष्ण दाधीच योगेश आमेटा सहायक विकास अधिकारी हरी सिंह राव संजय मूंदड़ा आंगनवाडी सुपरवाइजर आशा सांखला राधा सालवी राधा गुर्जर देवेंद्र सिंह प्रकाश त्रिपाठी अशोक धाकड़ राधेश्याम नरोटिया रमेश चंद्र शर्मा राधेश्याम जोशी भेरूलाल धोबी अब्दुल गनीअनिल कुमार टांक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!