Invalid slider ID or alias.

वरिष्ठ नागरिक मंच के नेतृत्व में चलेगा नियमित नैतिक उत्थान कार्यक्रम,  दीपावली मिलन कार्यक्रम में लिया निर्णय।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा अपने सदस्यों के लिए दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठजन के साथ उनकी धर्मपत्नी को आमंत्रित किया गया, इस अवसर पर भव्य भजन रस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीनाथ सत्संग के राम-हनुमान भक्त राजेश सोमाणी, मुकेश सोमाणी द्वारा भक्ति रस बहाया गया जिसके प्रवाह में सभी वरिष्ठजन झूमते हुवे दिखे व भरपूर आनन्द लिया।

मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यअथिति पूर्व आई ए एस एसी शर्मा थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की नई पीढ़ी को राम-कृष्ण व सनातन संस्कृति को जानना अतिआवश्यक है तथा संस्कार

वान बनकर अपने विचारों से परिवार, समाज व राष्ट्र की चेतना को बनाये रखने हेतु आगे आना होगा। शर्मा ने बताया कि वे सांस्कृतिक मूल्यों के अवमूल्यन को रोकने की दशा में स्वयं छोटी छोटी कार्यशालाओं के माध्यम से जन जागरण चलाएंगे जिसमे हर सादस्य अपनी भूमिका अदा कर सकता है।

इस अवसर पर लक्की ड्रा से विजेता मंच के तीन भाग्यशाली सदस्यों क्रमशः माया शर्मा, उमाशंकर भगवती व ज्योति चौहान को पुरुस्कृत किया गया।

मंच की परंपरा के अनुरूप सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना की गई व स्वागत उद्बोधन में मंच जिलाध्यक्ष बसंतीलाल जैन ने सभी को संबोधित करते हुवे दीपावली की शुभकामनाएं दी व कहा कि वरिष्ठजन अपने जीवन को पूरे उल्लास व आनन्द के साथ जीयें तथा पारिवारिक वातावरण को खुशनुमा बनाए।

इस अवसर पर वरिष्ठो ने रामदरबार की झांकी सजाई व छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया व प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम का संचालन मंच महासचिव आर एस आमेरिया ने किया व सभी व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को आभार भी प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में मंच संरक्षक डा ए एल जैन,डॉ भगवत सिंह तंवर, के.एल.खंडेलवाल,अमरकंठ उपाध्याय,शशिरंजन तिवाड़ी, मनवीर सिंह,एल एन भारद्वाज महेश कुमार व्यास कैलाश चंद्र मूंदड़ा, मानक चंद दिल्लीवाल, घनश्याम गुप्ता, लता मंगलानी, इंद्रलाल कुमावत, मांगीलाल जोशी, भीक चंद शर्मा, सुनील कुमार जागेटिया ,सरिता झुनझुनवाला, गोविंद राम झुनझुनवाला, अंबालाल श्रीमाल, विट्ठल पांडे, उदय लाल जैन, सुरेश चंद्र तंबोली ,रतन लाल संचेती, कमला देवी न्याति, रमेश चंद्र चाष्टा, शांतिलाल पटवा, चंद्र प्रकाश खटोड़, रामेश्वर लाल भराडिया, अब्दुल जब्बार तेज सिंह बाफना, बालमुकुंद जोशी, कमला देवी ओझा ,कमला बापना ,डी एस जोशी, अंजना जैन, राकेश गुप्ता, पुष्पा देवी काबरा, महेश चंद्र जोशी, सत्यनारायण काबरा,ऋषभ सुराणा, शकुंतला गुप्ता, गोपाल प्रसाद गौड़, सत्यनारायण बिरला, प्रहलाद राय सामरिया, कृष्ण दास महंत, मनमोहन आर्य, ओम प्रकाश राठी ,सुरेंद्र सिंह सोनी ,के एल खंडेलवाल ,सुमन गुप्ता, बीना शर्मा ,हरक लाल लड्ढा, कैलाश चंद्र देवड़ा, राजेश सोमानी, कल्याण मल आगाल, रजनी लड्ढा दिनेश चंद्र पुरोहित, महेश चंद्र जोशी, लक्ष्मी नारायण दशोरा, ओम प्रकाश ओझा ,धापू भाई मेनारिया, अमर सिंह मेहता, मेवालाल अमेरिया, सत्यनारायण टेलर ,ओम प्रकाश आमेंरिया, गोपाल दास मंगलानी ,नंदकिशोर पारीक, रतन पारीक ,सरस्वती शर्मा, देवी सिंह राव, राधेश्याम गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, बंसीलाल काटिया,मोहनबाई, सुरेश चंद्र मारवल, राधेश्याम सोनी, मेवालाल खोईवाल, चुन्नीलाल मेंनारिया, नंदलाल बलवानी, ओमप्रकाश सनाढ्य, निर्मला देवी शर्मा, स्नेह लता भगवती, सुशीला बिरला, सुरेश चंद्र शर्मा, मदनलाल टेलर, मदन लाल सरूपरिया, प्रहलाद राय चौहान, रमेश चंद्र ओझा, सीता देवी भराडिया, शंकर लाल सालवी, इंद्रलाल आमेटा, गीता खटोड़ मुकेश श्रीवास्तव, बाबूलाल डाड़, प्रहलाद राय अमेरिया,मंजू श्रीमाल, ठाकुर मल खत्री डॉ रमेश मयंक, सुनीता कंवर, महेश बसेर, कमला शंकर मोड़, महेंद्र कुमार जैन, शशि गुप्ता, मंगलेश्वर शर्मा श्याम जी ख़बबड़,कांता डाड़, दिनेश चतुर्वेदी ,शांता देवी ,प्रहलाद राय उमतिया, नरेंद्र कुमार गौड़, कैलाश शर्मा, रतनलाल अमेरिया, मंजू संचेती लता आमेटा,नरेंद्र कुमार जोशी, सत्यनारायण ईनाणी, मथुरा लाल नंदवाना, शांति ख़बबड़, बद्रीलाल स्वर्णकार, कैलाश चंद्र टेलर, सत्य प्रकाश निगम, सीता देवी अमेरिया, श्याम वैष्णव गायत्री व्यास, कंचन आमिरिया मंजू शर्मा, मीरा स्वर्णकार, महेंद्र कौर सोनी, दयालचंद कोठारी, सरपाल सिंह अरोड़ा ,राजेंद्र कुमार शर्मा, सोहनलाल खटीक, राधेश्याम सिंह गहलोत, निर्भय शंकर जोशी कस्तूरचंद बंजारा, जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद मालू, शशि कला गुप्ता सावित्री नाराणीवाल, संपत लाल न्याति, नंदकिशोर निर्झर,निर्मला खटोड़, मदनलाल छिपा, कन्हैयालाल नाराणीवाल, राधेश्याम जोशी,डी एल कुमावत, प्रेम सुराणा, राधेश्याम आमेरिया, टप्पू भाई भट्ट शंकर लाल काकानी, कलावती खंडेलवाल, विजयलक्ष्मी जोशी, हरनारायण अजमेरा, शंभू दयाल गुप्ता,कांता देवी डाड़ सहित कई वरिष्ठजन व उनके परिजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!