नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की शुक्रवार को उमड़ी जबरदस्त भीड़, २५ वार्डो के लिए १२७ उम्मीदवारों ने भरे नामांकन।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
डेगाना / नागौर। डेगाना नगर पालिका चुनावों को लेकर शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर उपखंड कार्यालय में दिनभर नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों सहित समर्थकों की जबरदस्त भीड़ रही। डेगाना में कुल २५ वार्डो से कुल १२७ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किएं। दिनभर उम्मीदवारों व समर्थकों सहित लोगों का माहौल देखने के लिए जमावड़ा लगा रहा। सुबह से लेकर 3 बजे तक तहसील कार्यालय व उपखंड कार्यालय के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ रही है। उपखंड कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मुकेश चौधरी के समक्ष कुल १२७ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा के वार्ड संख्या ७ से सीताराम कटारिया, वार्ड संख्या ८ से हीराराम भाम्बू, वार्ड संख्या १३ से विरेन्द्र रिणंवा, वार्ड संख्या १५ से भंवरलाल धोजक सहित कई उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसी प्रकार कांग्रेस से वार्ड संख्या ११ से मदनलाल अटवाल, वार्ड संख्या १३ से प्रकाश कुकंणा, वार्ड २१ से गिरधारी मुण्डेल, वार्ड संख्या १ से संतोष अटवाल, वार्ड संख्या १५ से मनोज कुमार, वार्ड संख्या २४ से बसंत राव सहित ने भी नामांकन भरें।
कईयो के कटे टिकट, तो कईयों ने निर्दलीय भी भरे नामांकन
भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कईयो के टिकट कटने से मायूसों को हालांकि पहले मौका नहीं मिला फिर भी कईयों ने निर्दलीय ही नामांकन भरें। भाजपा में पार्षद रह चुकी ब्राह्मण समाज की मंजू पुरोहित व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पवन पुरोहित भाजपा से टिकट के दावेदार थे, मगर टिकट काट दिया गया। इससे भाजपा से बगावत के रूप में ही पवन पुरोहित ने वार्ड २० से निर्दलीय व मंजू पुरोहित ने भी नामांकन बगावत करते हुए निर्दलीय भरा है। इसी प्रकार कांग्रेस में भी पूर्व प्रतिपक्ष नेता रहे हारून रसीद का कांग्रेस ने टिकट काट दिया, युवा नेता नोरतराम झगड़वास का भी टिकट काटा गया है। दोनों ने ही निर्दलीय नामांकन भरें है।