Invalid slider ID or alias.

कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का सघन जनसंपर्क, शहर सहित गाँवो मे बढ़ रहा यूवाओ का कुनबा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शनिवार को 2 दर्जन से ज्यादा गांवों का जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया कार्यक्रम में उन्होने कहा की चुनाव जीतते ही युवा बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार मेले लगाए जायेगे जहा जहा कांग्रेस प्रत्याशी पहुंच रहे है वहा अब कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भाजपा कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही है अन्य उम्मीदवार की स्तिथि कमजोर है। जिसका कारण यह है कि कई भाजपा एवं पूर्व भाजपा नेताओं के समर्थक रहे बड़ी संख्या में यूवाओ ने आज विभिन्न स्थानों पर 250 से ज्यादा यूवाओ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है घोड़ी पर बैठकर जनसंपर्क किया। इस दौरान एक जगह टैक्टर पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी जाड़ावत लोगों के हाथ जोड़कर अंतिम चुनाव को लेकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी के बोजुंदा, सहनवा, पचतोली, जीतावल, रघुनाथपूरा, बिलायती खेड़ा, जेतपुरा, चिकसी, बनस्टी, सामरी, फलासिया, बिलोदा, पाटनिया, केसरपुरा, मेडी का अमराना, बड़ का अमराना, नया खेड़ा, सिंदवडी, अमरपुरा, रेल का अमराना, ढाणी, सावा में जनसंपर्क अभियान में अलग अलग नजारें दिखें। जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी गांवो एम पहुंचे जैसे कोई जेसीबी ढोल नगाड़े एवं महिला या बच्चे पुरूष घर से बाहर आकर छत से फूल बरसाकर स्वागत देखकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की है। इसलिए लोगों का सुरेंद्र सिंह जाड़ावत से सीधा जुड़ाव है उन्होने कहा कि मैं आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। आपने जो मुझे प्यार दिया है, यह प्यार आपके अलावा कोई ओर नहीं दे सकता है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा सब कुछ में चित्तौड़ का चितौड़ मेरा है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका चरणसिंह जाट रामस्वरुप जाट सुनील चौधरी विष्णु मेघवाल श्रीलाल गुर्जर कांग्रेस जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!