Invalid slider ID or alias.

कपासन-मंशा महादेव मंदिरों में व्रतधारियों ने महादेव को लगाया चूरमा का भोग।

 

वीरधारा न्यूज़। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन ।आकोला मे मनसावाचा व्रत के उद्यापन पर बना 40 किवंटल का चूरमा का भोग लगाया मनोकामना सिद्धि के लिए चार माह तक किए जाने मंशापूर्ण महादेव व्रत का उद्यापन कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर शुक्रवार को हुआ।
उघापन के लिए शिवालयो मे पहुंचे। व्रतधारियो ने शुभ मुहूर्त मे मंशापूर्ण महादेव की पूजा अर्चना की।
उन सभी शिवालयो मे ओम नम शिवाय मंत्र तथा श्रद्धालुओ की भीड रही, जहा पीपल वृक्ष पूजे जाते है।
विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड रही। चालीस किवंटल गुड के चूरमा का प्रसाद बना भोग लगाकर वितरित किया गया। कई घंटो तक चले धार्मिक अनुष्ठान के दौरान शिवालयो मे ओम नम शिवाय मंत्र जप कर शिव शंकर का जयकार गूंजते रहे।
कस्बे मे मनसा वाचा व्रत लेने वालो की संख्या मे प्रति वर्ष वृद्धि हो रही है ।मनसा वाचा व्रत करने वाले श्रद्धालुओ के घरो मे तड़के से चूरमा बनाने का काम शुरू हो गया।
गांवो मे करीब 600 से अधिक व्रतधारियो ने मनसा पूर्ण आकोला कस्बे मे काफी मात्रा मे चूरमा बनाने के कारण कस्बे के अधिकांश घरो मे श्याम का भोजन बनाने की भी जरूरत नही पडी।एक अनुमान के अनुसार परोक्ष अपरोक्ष रूप से लगभग दस हजार लोगो ने प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया।

Don`t copy text!