वल्लभनगर में हत्या की आशंका से भील समाज ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने समझाईश कर शव परिजनों को किया सुपुर्द।
वीरधरा न्यूज़।वल्लभनगर@डेस्क।
वल्लभनगर।थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव में एक कुएं से नाबालिग किशोर की लाश मिलने के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया।गुरुवार को भील समाज के समाजजनों ने उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।जानकारी के अनुसार गुमानपुरा गांव में बुधवार को कुए में लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर वल्लभनगर थाना सीआई घनश्याम सिंह देवड़ा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला।शव की शिनाख्त गुमानपुरा गांव निवासी देवेंद्र पिता गेहरी लाल भील उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।वल्लभनगर सीआई घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।
इधर परिजनों ने गुरुवार को वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान समाजजनों ने कलेक्टर के नाम वल्लभनगर तहसीलदार गजेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर मांग की की भील समाज के बेटे की कथिक लोगो द्वारा हत्या कर कुएं में फेंक दिया।भील समाजजनों ने घटनाक्रम के विरोध में वल्लभनगर उपखंड कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में धरना प्रदर्शन किया ओर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर जिस पर वल्लभनगर तहसीलदार गजेंद्र सिंह,डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह,वल्लभनगर थानाधिकारी घनश्याम सिंह देवड़ा, भिंडर थानाधिकारी पूनाराम, खेरोदा थानाधिकारी धनपत सिंह सहित जनप्रतिनिधियो ने परिवारजनों को समझाइश कर शव सुपुर्द किया जिसका गुरुवार शाम दाहसंस्कार किया गया।