Invalid slider ID or alias.

अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद,होटलो और ढाबो पर 24 घण्टे बिकती शराब।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
चितौड़गढ़।गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में आज शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक  दीपक भार्गव के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के दौरान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय के सुपर विजन में वृताधिकारी गंगरार कमल जांगिड़ के निर्देशन में इंचार्ज थाना लक्ष्मीलाल मीना मय जाप्ता  द्वारा थाना सर्किल गंगरार में विभिन्न स्थानों कंजर बस्ती पिपलिया, सारण, सालरिया के इलाकों में दबिश दी तथा शरहद सालरिया बेडच नदी में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तलाश की तो नदी के बीच में विभिन्न स्थानों पर कच्चे महुवे की शराब की वास से भरे हुए 10 ड्रम 50-50 लीटर के मिले व अन्य शराब निकालने के उपकरण लावारिस हालात में मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।
वही उपखण्ड क्षेत्र इन दिनों शराब का धंधा फल फूल रहा है,कहने को रात्रि के 8 बजे शराब की दुकाने खोलना गैरकानूनी है। शराब बेचते पाये जाने पर लाइसेंसधारी के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है और अनुज्ञा पत्र भी निरस्त हो सकता है। लेकिन गंगरार क्षेत्र में 24 घण्टे शराब उपलब्ध हो रही है। और ये  बिना रोक टोक के उपलब्ध हो जाती है।
उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों बड़ी संख्या में अवैध शराब की दुकाने संचालित हो रही है।गंगरार मुख्यालय पर दो तीन दुकानों को ही अनुज्ञा पत्र प्राप्त है,किन्तु बड़ी तादात में ब्रांच के नाम पर होटलो व ढाबो पर जमकर  शराब की बिक्री हो रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग के होटलो ढाबो के साथ साथ किरानों की दुकान पर आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।  मजेदार बात तो यह कि इन दुकानों पर रोजाना वाहनों द्वारा खुलेआम शराब पहुचाई जाती है।और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी यह कारोबार फल फूल रहा है।शराब की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए बकायदा दुकान का नक्शा और लोकेशन आदि बतानी पड़ती है,किन्तु ग्रामीण क्षेत्रो तक शराब माफियो ने छोटी छोटी दुकानों पर शराब बिक्री के केंद्र खोल दिये है और इसका परिणाम यह आये दिन शराबियों के झगड़े  से क्षेत्र के लोगो को रूबरू होना पड़ रहा है।
रात्रि आठ बजे बाद आती है रौनक
सरकारी आदेश के अनुसार रात्रि आठ बजे बाद शराब की दुकानों पर शराब नही बेची जा सकती है।लेकिन क्षेत्र के ढाबो पर आसानी से यह शराब उपलब्ध हो रही है।ऐसा नही की आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नही हो,बल्कि आबकारी विभाग जानबूझकर इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही करता है।ऐसा लगता है कि रात्रि आठ बजे बाद पूरे क्षेत्र में अवैध शराब के इन अड्डो पर शराबियो की रौनक सी आ जाती है।

Don`t copy text!