Invalid slider ID or alias.

चितौड़गढ़-कांग्रेस प्रत्याशी जाड़ावत का तूफानी जनसंपर्क, मिल रहा जोरदार समर्थन, जगह जगह हो रहा स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़।कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का जनसंपर्क, कहा- दीपावली सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए इस पर्व के साथ 25 नवम्बर को लोकतंत्र का पर्व में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर 3 दिसम्बर को फिर दीपावली मनाए।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला जोर शोर से शुरू हो चुका है कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी की जीत पक्की करने के लिए राजस्थान के दौरे कर रहें है, तो वहीं चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है, इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आज भदेसर क्षेत्र के 2 दर्जन गांवों में जनसंकर्पक किया, इस दौरान उन्होंने गांव- गांव जाकर दीपावली की रामा श्यामा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और दीपावली के इस पर्व के साथ लोकतंत्र के पर्व में भी अपनी शत प्रतिशत भागीदारी का आहवान किया प्रत्याशी ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों को कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 साल में विकास के अनगिनत काम हुए, उन्होंने कहा 5 साल में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अच्छे काम किए तो हम सब का फर्ज बनता है की इस कांग्रेस सरकार को फिर से सता में लाए।
इस दौरान वह 2 दर्जन से ज्यादा गांवों में सुबह से जनसंपर्क कर रहे, भोई कॉलोनी, पंचदेवला, नई सरलाई, वजीरगंज, हसमतगंज, गणपत खेडा, सरलाई, होड़ा, तिक्या का खेड़ा, होड़ा चौराया, हाज्या खेड़ी, भुतिया कला, भूतिया खुर्द, डेलवास, नाहरगढ, आंतरी, हट्टीपुरा, धामणी खेड़ा, भीलगट्टी, नवाबपुरा, कन्नौज, सुखवाड़ा में वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का स्वागत किया। जगह- जगह फल-फूल और से तौला, जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत किया प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की वरिष्ठ नेता भंवरलाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास युवा नेता लक्ष्मी नारायण कुमावत मोनू बन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।

Don`t copy text!