Invalid slider ID or alias.

भदेसर-गाड़रियों की ढाणी के परिवार जनों की अनोखी पहल।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के गाड़रीयों की ढाणी के ग्रामीण जनों ने इस बार अन्नकूट पर अनोखी पहल की है वहां पर निवास कर रहे प्रत्येक घर से घर के मुखिया के द्वारा अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार लापसी बनाने के लिए रवा गुड खोपरा तेल घी इत्यादि राशन लेकर आमलीया बाबजी धार्मिक स्थल पहुंचे एवं वहां पर सार्वजनिक रूप से गायों के लिए लापसी बनाई गई ग्रामीण जनों ने बताया कि लगभग 80 परिवार जन इस गांव में निवास करते हैं सभी ग्रामीणों की ओर से अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार गौ माता के लिए राशन सामग्री एकत्रित की तथा आमलीया बाबजी के सार्वजनिक स्थान पर लापसी देर रात्रि में बनाई गई इस लापसी का वितरण अन्न कूट के आयोजन के तहत भदेसर एवं भदेसर के आसपास स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही गायों को यह प्रसाद खिलाया जाएगा गांव के उदयलाल वकील एवं मांगीलाल मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्य की प्रेरणा उन्हें अनगढ धाम पर संचालित अन्नपूर्णा भोजशाला के तहत मिली एवं सभी ग्रामीण जनों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि दीपावली के दूसरे दिन हर घर से राशन सामग्री एकत्रित की जाएगी तथा प्रसाद बनाकर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही आवारा गायों को यह प्रसाद खिलाया जाएगा ग्रामीण जनों की इस पहल का भदेसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में ग्रामीण जनों के द्वारा खुले मन से प्रशंसा की जा रही है।

Don`t copy text!