Invalid slider ID or alias.

डिडवाना/कुचामन-पद गायन कर अन्नकूट महोत्सव पर लगाया भादीबिहारी को छप्पन भोग।

 

वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठडी।

नावा। मीठड़ी कस्बे के लीचाणा रोड़ पर स्थित जन जन की आस्था का केंद्र भादीपीठ मंदिर परिसर में मंगलवार को हर वर्ष की भांति दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में भादीपीठाधिश्वर मंहत रेवतीरमण दास महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
भादीपीठ परिकर अंबिकाशरण दाधीच ने बताया कि ठाकुरजी को अन्नकूट महोत्सव पर्व पर नये अनाज का भोग लगाया जाता है।मंदिर से जुड़े सेवक भादीबिहारी युगल सरकार के अन्नकूट भोग के बाद ही मूली व अन्य नये अनाज का सेवन करते है। दीपोत्सव पर मंदिर परिसर को आकृषक विधुत सज्जा की गई। मंगलवार को भादीबिहारी की प्रतिमाओ का दुग्धाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया।शाम को मंदिर परिसर में भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज व अन्य कलाकारो द्वारा पद गायन व अन्नकूट महोत्सव से भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। भादीपीठाधीश्वर महंत रेवतीरमण दास महाराज के द्वारा प्रस्तुत ” अन्नकूट जिमत है पिय प्यारी ” पर श्रद्धालुओ झूम उठे। अन्य कलाकार गोपाल दमामी, श्रीकांत गौड़,नंदलाल कुमावत जयपुर, नवलकिशोर राव जयपुर, लक्ष्मी राणा जोबनेर, हरीश नागौरी मारोठ, रंजना शर्मा, मुन्नालाल कुमावत, नंदलाल प्रजापत, मनोहर सिंह,सुरेन्द्र जांगीड, उपेंद्र मिश्रा, लखनलाल खंडेलवाल, नगारे पर मनीष देवली, पैड पर गिरीराज कलावत, किशन कलावत, रुपचंद जांगीड, गिरधारी लक्ष्मणगढ आदि कलाकारो ने सम्पूर्ण रात्री में भोर तक बहतरीन भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियां दी। अन्नकूट महोत्सव का सम्पूर्ण खर्चा विजय कुमार खंडेलवाल ने वहन किया। साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई गयी। जिसमें पूरी, पुआ, जलेबी, लड्डू, खीर,रबड़ी,मोहन भोग, दूध के पकवान, षटरस, मीठा, चरका रसो से युक्त मिठाई, चावल मीठा, चरका, चावल मूंग खीचड़ी सहित अन्य व्यजनो की छप्पन भोग का लगाया गया। श्रद्धालुओ ने भादीबिहारी के दर्शन कर भादीपीठाधीश्वर से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से सैकड़ो श्रद्धालुओ मौजूद थे।

Don`t copy text!