वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली मंदिर लगें श्रद्धा पात्रों को दिपावली के शुभ अवसर पर रविवार को धार्मिक अनुष्ठान के बाद खोलकर गणना की गई जिसमें मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर व तेल कुंड पर लग श्रद्धा पात्रों को मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी श्रद्धालुओं की मौजुदगी में गणना की गई भण्डार से 14 लाख 15 हजार 683 रूयय की भेंट राशि प्राप्त हुई हैं चिल्लर की गिनती अभी बाकी है तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज पर महिने में एक बार अमावस्या से पहले चतुर्वेदी पर भण्डार खोल जातें हैं शाम तक गिनती चलीं।
तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि तीर्थ स्थल के मासिक भण्डार से रविवार को कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह उपाध्याय सत्यनारायण जाट आदि की मौजूदगी में खोलें गई मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड आदि के भण्डार खोलकर भेंट राशि निकाली गई मंदिर परिसर में ही गिनती का कार्य शाम 6 बजे तक चला अभी चिल्लर की गिनती बाकी रह गई है।
इस अवसर पर कमेटी सदस्य मौजूद रहे सदस्य पुर्व अध्यक्ष मदन सिंह पवन सांखला संजय शर्मा रतन सुथार गोपाल सुथार भगवान लाल गाडरी कालू कीर मांगीलाल कीर नारायण लोंदा गणेश जाट गोरधन सिंह गणपत सिंह नारायण सिंह लाल सिंह किशन सिंह पहलाद वैष्णव नरेंद्र विजयवर्गीय कालू लोंदा का आदि का सहयोग रहा।