वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान खेत पर बनी झोपड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब के 96 कार्टून मे भरे 4608 पव्वे जप्त किये। अवैध अंग्रेजी शराब को रखने के आरोपी के बारे में जांच की जा रही है। जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पु.नि के निर्देश पर शुक्रवार रात्रि को पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली, कि मकनपुरा से साजनपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मकनपुरा निवासी भगवानलाल जाट के खेत पर बनी झोपड़ी के अन्दर शराब की पेटीयां पडी है।
उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुये पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची, जहां खेत पर बनी झोपड़ी में खाकी कार्टुन नजर आये व आस पास में रात्री का समय होने से कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। कार्टुनों को खोल कर देखा तो कार्टुनो में विभिन्न ब्रांड के अग्रेजी शराब के पव्वे भरे पाये गये। मोके पर 96 कार्टुन होकर उनमें विभिन्न ब्रांड के कुल 4608 पव्वे पाये गये। जिन्हे पुलिस ने जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अनुसंधान से खेत पर इतनी मात्रा में शराब रखने के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।