Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-ढोरिया कलस्टर पर स्वीप व बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में 107 कार्मिकों ने भाग लिया।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ धायगुडे स्नेहल नाना के आदेशानुसार तथा रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडि़या, स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस को लेकर ढोरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कलस्टरवार बैठक स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य, सहायक विकास अधिकारी शांतिलाल नायक, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षक मधु जैन के आतिथ्य में हुई।ग्राम विकास अधिकारी तिलकराज कुमावत ने बताया कि उक्त ढोरिया कलस्टर पर जावदा, ढोरिया, लसड़ावन फलवा, कारुण्डा ग्राम पंचायत के सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों की बैठक में बीएलओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, बुथवार नियुक्त स्काउट गाइड, हेला टोली टीम, नरेगा मेट, पशुधन सहायक, राजीविका सदस्य सहित कार्मिकों की बूथ अवेयरनेस एंड मतदाता जागरुकता को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने कार्मिकों से मिशन- 75 के लक्ष्य तथा वरिष्ठ ,दिव्यांग मतदाता व बुथ अवेयरनेस, आदर्श आचार संहिता का पालन करने,शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने,बुथ पर आवंटित दायित्व का निर्वहन करने आदि बिंदुओं पर निर्देशित किया।
उपस्थित सभी कार्मिकों को डॉ लुहार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सहायक विकास अधिकारी, शांतिलाल नायक, देवीलाल दशोरा, पर्यवेक्षक मधु जैन ने सी विजिल, सक्षम एप्प,टोल फ्री नंबर 1950,सहित बुथ अवेयरनेस एवं विभिन्न एप्पों की जानकारी दी।
उक्त बैठक में सहायक विकास अधिकारी शांतिलाल नायक, देवीलाल दशोरा, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक मधु जैन, वीडियो रामनिवास धाकड़, विनोद कुमार नाई ,पटवारी राकेश बिश्नोई भारती मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रामरेश धाकड़ ,लक्ष्मण गुर्जर ,लक्ष्मण योगी,किरण प्रजापत, आफरीन खान, अनीता आर्य, संगीता कुमावत, सिमरन खान, ममता मीणा हेमंत कुमार, रामनिवास ,अशोक मीणा, बीएलओ जगन्नाथ गायरी अशोक रावल ,मांगीलाल रेगर, राकेश कुमार देशराज, बलवंत सिंह, उदय सिंह भाटी ,रामलाल मेघवाल, मुकेश गुर्जर लोकेश कुमार ओमप्रकाश मीणा अशोक कुमार हरिजन ,लालू राम सालवी मोहसिन खान पठान रामनारायण जाट किशनलाल गायरी सहित 107 कार्मिकों ने बैठक में भाग लेकर मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस का प्रशिक्षण लिया। बीडीओ तिलकराज कुमावत ने सभी का आभार जताया।

Don`t copy text!