वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय अस्पताल की ओर से बुधवार को सदर बाजार स्थित जैन स्थानक में महिलाओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरिता ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा कोई काम न करे जिससे उनके बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़े। अक्सर देखा जाता है कि कुछ महिलाएं इंटरनेट से जानकारी जुटाकर ऐसे कदम उठा लेती है जिससे बाद में उन्हें पछतावा होता है। महिलाओं को सलाह है कि जब कोई भी विषम परिस्थिति बने तो डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। इस मौके पर मुख्य अतिथि गंगरार ग्राम पंचायत सरपंच रेखा देवी शर्मा और प्रधान लक्ष्मी कुंवर राणावत ने भी अपने विचार रखें। सेमिनार में मेवाड़ विश्वविद्यालय अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. देबोश्री बागची चौहान द्वारा महिलाओं को स्त्री रोग संबंधित अनेक बीमारियों और उनके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मासिक धर्म संबंधित समस्याएं, संतुलित आहार, एनीमिया, कैल्शियम, विटामिन, व्यक्तिगत स्वच्छता, गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद की देखभाल करना, थायराइड, मोटापा, डिप्रेशन और नसबंदी आदि मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। दंत चिकित्सक डॉ. प्रिया नागर ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान दांतों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी ताकि स्वास्थ्य पर पड़
पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉक्टरों का स्वागत पूर्व सरपंच लीला देवी सोनी ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने पहुंचकर सेमिनार का लाभ उठाया। सेमिनार को सफल बनाने में मेवाड़ यूनिवर्सिटी अस्पताल मार्केटिंग व एडमिनिस्ट्रेशन जनरल मैनेजर राजेंद्र राठौर, सपना शर्मा, सुमन, दिव्या भारती आदि स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा।