Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-दीपोत्सव का त्यौहार इस वर्ष 6 दिवसीय रहेगा।

 

 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

 

 

बौंली। इस वर्ष का पांच दिवसीय दीपोत्सव 6 दिवसीय रहेगा इस वर्ष धनतेरस का योग शास्त्र विधि दो दिवसीय रहेगा दीपावली का त्यौहार भारत वर्ष में पांच दिवसीय मनाया जाता है यह प्रमुख पावन त्यौहार में धनतेरस, छोटी दीपावली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन व भैया दूज शामिल है। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या का प्रारंभ 12 नवंबर दोपहर 2: 47 से 12 नवंबर रविवार को लक्ष्मी पूजन का समय प्रदोष काल और वृषभ लग्न में शाम 5:39 से 8: 8 मिनट तक सिंह व लग्न में मध्य रात्रि 12:18 से 2:34 तक चौघड़िया मुहूर्त शुभ अमृत व चर का चौघड़िया सांयकाल 5:36 से रात्रि 10:30 तक रहेगा सबसे उत्तम समय 5:57 से 6:10 रहेगा जिसमें कुंभ नवांश सहित प्रदोष काल व वृष लग्न भी शामिल है। 14 नवंबर मंगलवार को गोवर्धन पूजन का समय 7:15 से 8:52 तक शुभ है 15 नवंबर को भैया दूज का मुहूर्त 8:10 से 9:25 तक इसके बाद 10: 47 से 12:05 तक रहेगा।

Don`t copy text!