वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मानपुरा के गोपाल नगर स्थित भेरूसिंह जी का खेड़ा रोड पर पंचायत भवन की जमीन पर भूमि पूजन शुक्रवार को सरपंच कंकू देवी की उपस्थिति में किया गया
जानकारी के अनुसार मानपुरा ग्राम पंचायत नवनिर्मित होने के कारण यहां पर स्थाई भवन नहीं होने के चलते राज्य सरकार द्वारा पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिस पर गोपाल नगर स्थित बालाजी मंदिर के पास में उक्त जमीन बिलानाम होने के कारण जिस पर जिला प्रशासन ने पंचायत भवन बनवाने की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें 35 लाख रुपए की राशि से यह भवन निर्माण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को पूजा अर्चना कर पंचायत भवन की नींव रखी गई वही सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि आज इसके लिए भूमि पूजन किया गया और यह भवन लगभग 6 महीने में बनकर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे जनता की जन सुनवाई हो और पंचायत का विकास हो उसी को लेकर यह पंचायत भवन राज्य सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है, यह पंचायत भवन चित्तौड़गढ़ जिले में अपने आप एक अलग ही पहचान के रूप में इस पंचायत को जाना जाएगा वही इस पंचायत भवन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत मानपुरा के आम जनता को केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनता तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का कार्य इस भवन से किया जाएगा जिससे क्षेत्र में विकास को और गति मिल पाएगी।
इस अवसर पर सरपंच कंकूदेवी रेगर, उपसरपंच कालूराम जटिया, ग्राम विकास अधिकारी परमेश्वर वैष्णव, रोजगार सहायक नारायण तिवारी, खुमान सिंह, देवकरण सिंह समस्त ग्रामवासी गण वह सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार रैगर मौजूद रहे।